वर्ल्ड कप खत्म होने के 14 दिन बाद इस खूंखार ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, ठोक चुका है 48 इंटरनेशनल शतक

Published - 03 Dec 2023, 11:55 AM

World Cup 2023 खत्म होने के 14 दिन बाद इस खूंखार ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, ठोक चुका है 48 इंटरने...

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. इस खिताब के साथ कंगारू टीम छठी बार चैंपियन बनी. उन्होंने यह खिताब भारत के खिलाफ जीता . इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)का समापन हुआ. इस मेगा इवेंट के खत्म होने के करीब 14 दिन बाद एक खूंखार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस शानदार खिलाड़ी ने बताया है कि वह अपने करियर का आखिरी मैच कब खेलने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

World Cup 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी लेगा संन्यास

David Warner

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का करियर अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. बाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाला है. मालूम हो कि वॉर्नर ने काफी पहले ही अपने संन्यास के संकेत दे दिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज वार्नर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होने वाली है। मालूम हो कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

यह होगा डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी मुकाबला

David Warner

विश्व कप 2023(World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज डेविड वार्नर की आखिरी सीरीज होगी. इसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आपको बता दें कि वॉर्नर ने पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के संकेत दे दिए थे.

उन्होंने पहले घोषणा की थी कि पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी) में होने वाला तीसरा और अंतिम मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा . 7 जनवरी 2024 को खत्म होने वाले इस टेस्ट मैच के साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

डेविड वार्नर का टेस्ट करियर

बता दें कि देवी वॉर्नर सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे और टी20 और वनडे खेलना जारी रखेंगे. इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए 37 वर्षीय ओपनर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 109 टेस्ट मैचों में 25 शतक लगाते हुए 8487 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 है। उन्होंने 161 वनडे मैचों में 22 शतक लगाते हुए 6932 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका टॉप स्कोर 179 रन है और 99 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 2894 रन निकले हैं, जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों को IPL 2024 में अपने साथ जोड़ सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, एक तो उम्र में धोनी को दे रहा है टक्कर

Tagged:

david warner AUS vs PAK australia vs pakistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर