वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!

author-image
Mohit Kumar
New Update
World Cup 2027 तक भी खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!

World Cup 2027: भारतीय फैंस के लिए वर्ल्ड कप 2023 एक बेहद दुखद मोड़ पर खत्म हुआ है, लगातार 10 जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया निर्णायक मुकाबले में पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के आगे हार गई। इसके बाद फैंस को ट्रॉफी गंवाने के साथ ही इस बात का भी डर सता रहा है कि ये विश्वकप रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों के लिए आखिरी 50 ओवर का वर्ल्ड कप तो नहीं? इस बीच एक खिलाड़ी ने खुद ही ऐलान कर दिया कि अब वो 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक भी खेलता हुआ नजर आ सकता है।

World Cup 2027 तक खेलेगा ये ओपनर!

publive-image

दरअसल, यहां हम किसी भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की बात कर रहे हैं। 37 साल के डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से खूब रंग जमाया। उन्होंने 11 मुकाबलों में 69 की शानदार औसत और 111 के धुआंधार स्ट्राइकरेट के साथ 535 रन बनाए। जिसमें 2 शतका और 2 फिफ्टी शामिल थी।

माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 डेविड वॉर्नर का अंतिम विश्वकप था। इसी के चलते एक वेबसाइट ने उनके वर्ल्ड कप करियर के आंकड़ों की एक पोस्ट बनाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तारीफ की जिसमें उनके 1527 रन, 56 की औसत, 6 शतक और 5 अर्धशतक समेत तमाम चीजें मेंशन है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा था कि "डेविड वॉर्नर के शानदार वर्ल्ड कप करियर का अंत"। 

खुद डेविड वॉर्नर ने दिए संकेत

David Warner David Warner

अब ये पोस्ट घूमते-फिरते डेविड वॉर्नर तक जा पहुंची। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि "किसने कह दिया मैं खत्म हो चुका हूं"। अब खुद 37 वर्षीय खिलाड़ी से इस प्रकार की प्रतिक्रिया आने का साफ मतलब है कि अब वे दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्वकप के लिए भी तैयार है। हालांकि तब तक उनकी उम्र 41 साल हो जाएगी। तब तक उनकी फिटनेस और खेल में गिरावट आती है या सुधार होता है कि ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) खेलने के लिए डेविड वॉर्नर पूरी तरह से तैयार है इसका संकेत उन्होंने दे दिया है।

टेस्ट क्रिकेट से जल्द लेने वाले हैं संन्यास

David Warner

डेविड वॉर्नर हमेशा से ही बड़े मंच प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ उन्होंने 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। वर्ल्ड कप 2015, टी20 विश्वकप 2021, और वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय है। अब देखना दिलचस्प है कि डेविड वॉर्नर कब तक मैदान पर नजर आते हैं। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें28 साल की ही उम्र में अजीत अगरकर ने खत्म कर दिया इस होनहार खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास लेने को हुआ मजबूर

david warner World Cup 2023