डेविड वॉर्नर ने शाहरुख खान स्टाइल में की मैदान में एंट्री, स्टेडियम में ही उतारा हेलिकॉप्टर, VIDEO वायरल

Published - 12 Jan 2024, 07:08 AM

David Warner ने शाहरुख खान स्टाइल में की मैदान में एंट्री, स्टेडियम में ही उतारा हेलिकॉप्टर, VIDEO व...

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) विश्व के मस्तमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अक्सर अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। कभी डांस तो कभी रील्स से वह किसी न किसी तरह से फैंस का मनोरंजन करते हैं। डेविड वॉर्नर एक बार फिर अपने इस स्टाइल की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। बीबीएल के मुकाबले से पहले उन्होंने (David Warner) मैदान पर एक हीरो की तरह एंट्री की और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। चलिए जानते हैं कि है यह पूरा मामला.....

David Warner ने शाहरुख खान स्टाइल में की मैदान में एंट्री

David Warner

दरअसल, 12 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थन्डर के बीच बिग बैश लीग का 34वां मुकाबला खेला जाना है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस मैच के लिए सभी खिलाड़ी वेन्यू पर पहुंच गए हैं। लेकिन इससे पहले डेविड वॉर्नर अपनी भार की शादी में थे।

इसलिए वह 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गए। समय से पहुंचने के लिए उन्होंने मैदान पर हीरो की तरह एंट्री कि। वह सीधा हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में पहुंचे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, कुछ भारतीय फैंस ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की तरह स्टेडियम गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

सिडनी में ही कहा था David Warner ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

David Warner

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उसी मैदान पर मैच खेलेंगे जहां उन्होंने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था। 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच टीम मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जोकि डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था। हालांकि, इस सीरीज के दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था। बता दें कि डेविड वॉर्नर 9 से 13 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर