David Warner पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का फीवर, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ 'रोमांस' करते दिखे वार्नर

Published - 24 Feb 2022, 01:50 PM

David Warner पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का फीवर, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ 'रोमांस' करते दिखे वार्नर

David Warner: इंस्टाग्राम पर पुष्पा फिल्म के डायलॉग और और गानों के बीच कच्चा बादाम का क्रेज छाया हुआ है। पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले के गाने पर पूरी दुनिया डांस कर रही है। लेकिन डेविड वॉर्नर पर अब भी पुष्पा का भूत सवार है। जी हां, आपने सही सुना, ऑस्ट्रेलिया के कंगारू क्रिकेटर अल्लू अर्जुन की फिल्म पर रील्स बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब वह एक बार फिर अपनी नई रील्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं।

नहीं उतरा पुष्पा का फीवर David Warner के सिर से

David Warner

पाकिस्तान का दौरा कर रहे कंगारू टीम के खिलाड़ी David Warner के सिर से 'पुष्पा: द राइज' का फीवर चढ़ा हुआ है। वह अब तक इस फिल्म पर 4-5 से वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। इस बार David Warner ने इस फिल्म का वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस वीडियो में फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन कही भी नजर नहीं आ रहे हैं ।

इसकी वजह यह कि वॉर्नर ने वीडियो में अर्जुन की जगह अपना चेहरा लगाया हुआ है। वॉर्नर इससे पहले भी पुष्पा फिल्म पर वीडियो बना कर डाल चुके है। और उनकि यह वीडियो सभी को बहुत पसंद भी आई थी।

David Warner उर्फ़ पुष्पा हुए वायरल

David warner अपने सोशल अकाउंट पर एक बार फिर से पुष्पा पर अपना की रील रीक्रिएट किया है। इस वीडियो में वॉर्नर हॉट अंदाज में नजर आ रहीं रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने एक साथ फिल्म के कई सीक्वेंस को मिक्स करके बनाया है और इस वीडियो में सिर्फ श्रीवल्ली और खुद वॉर्नर देख रहे हैं। इस वीडियो में फिल्म के ऐक्टर अल्लू अर्जुन नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन की जगह अपना चेहरा इस वीडियो में लगाया है। लोगों को ये नया पुष्पा भी बहुत पसंद आ रहा है।

David Warner हैं अल्लू अर्जुन के सबसे बड़े फैन

David Warner

बल्लेबाज David Warner ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह पुष्पा के अल्लू अर्जुन के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वॉर्नर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर बुधवार को शेयर किया था। बता दें कि David Warner की यह वीडियो 3 मिलियन से ज्यादा बार देखी जा चुकी है। इस रील को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा है कि पुष्पा कितना अच्छा है। एक बार फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म पर वीडियो बना कर वॉर्नर ने साबित कर दिया कि उनसे बड़ा अल्लू अर्जुन का कोई दूसरा फैन नहीं है।

Tagged:

david waner Allu Arjun
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर