कप्तानी के घमंड में डेविड वॉर्नर भूले तमीज, अपनी ही गलती पर भारतीय खिलाड़ी से सरेआम की लड़ाई, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
कप्तानी के घमंड में डेविड वॉर्नर भूले तमीज, अपनी ही गलती पर भारतीय खिलाड़ी को देने लगे गालियां

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला मंगलार यानी 11 अप्रैल को रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस से हुआ। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया। इस मैच में वॉर्नर ने अपनी संयम भरी बल्लेबाजी का परचम दिया। एक तरफ से टीम के विकेट गिर रहे थे। वहीं दूसरे छोर से वॉर्नर अढिंग होकर बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर रहे थे।

हालांकि, वह अपनी पारी को तेज करने की कोशिश तो कर रहे थे। लेकिन, विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चले ही जा रहा था। तभी वॉर्नर ने टीम के स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बड़े शॉट खेलने का फैसला किया। लेकिन, तभी उनका एक कैच छूठ गया। इसके बाद वॉर्नर हरफनमौला खिलाड़ी ललित याद पर भड़क उठे और सरेआम उन्हें फटकार लगाते हुए बीच क्रीज पर कैमरे में कैद हुए। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

डेविड वॉर्नर हुए बीच मैदान में गुस्से में लाल

publive-image

दरअसल, पारी का 12 ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन के हाथो में थी। तभी वॉर्नर अपना तेज रूख अपनाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्होंने ग्रीन के ओवर की तीसरे गेंद मिड ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की। यह गेंद सीधे वहां 30 गज के दायरे में खड़े हुए पीयुश चावला के गेंद में जा लगी। इस दौरान चावला ने इस कैच को लपकने के लिए एक लंबीं छलांग भी लगाई।

लेकिन, वह इस कैच को नहीं पकड़ सके। तभी वॉर्नर एक रन लेना चाहते थे। लेकिन, ललित यादव कही और ही देखने में लगे हुए थे। तभी वॉर्नर उनपर आग बबुला हो गए और उन्हें बीच मैदान में कप्तानी का रौब दिखाने लगे। इसी दौरान उन्होंने ललित यादव को फटकार भी लगाई।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1645813934845476864

डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक

मुंबई कैपटल्स के खिलाफ अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने दिल्ली की बिखरी हुई बल्लेबाजी क्रम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से संभाला। उइस दौरान उनका साथ हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने 25 गेंदो का सामना करते हुे 54 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उनकी पारी में 4चौके और 5 छक्के शामिल रहे है। इस दौरान अक्षर का स्ट्राइक रेट 216 के पार रहा।

अक्षर पटेल डेविड वॉर्नर DC VS MI IPL 2023