डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देने के बाद 24 अप्रैल को दिल्ली ने सनराइज़र्स हैदराबाद को धूल चटाई। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 145 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एसआरएच 137 रन ही बना सकी और कैपिटल्स 7 रन से मैच जीत गई। तो चलिए जानते हैं कि इस जीत पर डेविड का क्या कहना है?
जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए डेविड वॉर्नर
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ जीत दर्ज करने के बाद डेविड वॉर्नर ने मैच प्रेज़न्टैशन में बातचीत करते हुए इशान्त शर्मा की काफ़ी तारीफ की। साथ ही वह मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भी वाहवाही करते हुए दिखे। वहीं, इस जीत का श्रेय उन्होंने इशान्त को दिया। वॉर्नर ने कहा,
"हैदराबाद के बेहतरीन दर्शक हैं सभी ने अच्छा समर्थन किया। हमने चुनौतियों का सामना डटकर किया और दो अंक लिए। अक्षर और कुलदीप के पास अनुभव अच्छा है और मिडिल ओवर में उन्हें अच्छे से इस्तेमाल किया है। दबाव में मुकेश का प्रदर्शन लाजवाब था।
इशांत ने काफी मेहनत की है और बेहतरीन गेंदबाजी की है। दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मैचों में बीमार थे लेकिन इसका श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए काफी मेहनत की है। एक मौका मिलना और उसके जैसी तेज गेंदबाजी करना, यह असाधारण है।हम अगला मैच भी जीतने की कोशिश करेंगे।"
SRH vs DC: ऐसा रहा मैच का हाल
मैच (SRH vs DC) की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी बहुत ही खराब नजर आई। हालांकि, मनीष पांडे और अक्षर पटेल की उपयोगी पारी के बूते टीम 144 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। इन दोनों ने 34-34 रन की जुझारू पारी खेली। इस बीच डेविड वॉर्नर ने 21 रन, मिशेल मार्श ने 25 रन और सरफ़राज़ ख़ान ने 10 रन बनाए। इन पांच बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। जवाब में मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन पारी के बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद 137 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, दिल्ली की 7 रन से जीत हुई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच