MI vs SRH: लगातार तीसरी हार के बाद भड़क गये डेविड वार्नर, इन्हे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: 39 फीसद लोगों ने हिटमैन रोहित शर्मा को माना सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज

आईपीएल 2021 में अब तक तीन मैच खेलने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत का खाता नहीं खोल पाई है। डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम, मुंबई के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई, क्योंकि जैसे ही उनका एक विकेट गिरा, तो फिर तो ये सिलसिला रुका ही नहीं और सिर्फ 137 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

David Warner खुद हैं हार से हैरान

David Warner

हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और अपने फैसले को सही साबित करके दिखाया। मुंबई ने 151 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 137 पर ही ढ़ेर हो गई। जबकि शुरुआत में David Warner और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसे देखकर लग रहा था कि हैदराबाद शानदार तरीके से मैच जीत लेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ और हैदराबाद को 13 रनों से हार मिली। David Warner ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"मुझे नहीं पता इस हार को कैसे लिया जाए। यह वाकई में निराशाजनक है। शुरुआत में हम दोनों (वॉर्नर और बेयरस्टो) ने पारी को सेट कर दिया था, लेकिन इसके बाद, ये बात साफ हो गई कि अगर आपकी बल्लेबाजी में गहराई नहीं है तो आप मैच नहीं जीत सकते। हालांकि यह मेरा गेम-प्लान था, लेकिन हार्दिक ने बहुत शानदार फील्डिंग की। हां, यह सभी इस खेल का हिस्सा है।"

बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

लगातार मिली तीसरी हार के बाद हैदराबाद के कप्तान David Warner ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि यदि कोई अंत तक टिका रहता, तो आसानी से ये लक्ष्य चेज हो जाता। वॉर्नर ने आगे कहा,

"यह वाकई में एक हासिल करने वाला लक्ष्य था और इसके लिए आपको साझेदारी बनाने की जरूरत थी और एक खिलाड़ी अगर अंत तक रहता तो ये मैच जीता जा सकता था। मध्यक्रम के खिलाड़ियों को स्मार्ट क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है। हालांकि, हमारे गेंदबाजों ने बेहद शानदार काम किया और पिछली बार हम जिस विकेट पर खेले थे, उसके मुताबिक ये विकेट काफी धीमा था।"

हार से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं वॉर्नर

David Warner

हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। अब मुंबई के हाथों मिली हार से David Warner सबक लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"हमको इस हार से सबक लेने की जरूरत है और अब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी कि वो अंत तक बल्लेबाजी करें। गेंदबाजों ने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें फिलहाल अपने चहरों पर एक मुस्कान के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। हमने अपने फिजियो से बात की है और विलियमसन जल्दी फिट हो रहे है और यह हमारे लिए अच्छी खबर है।"

सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021