AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

Published - 23 Dec 2020, 08:44 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला यानि की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के के लिए जीतना काफी जरूरी है। हालांकि इसी बीच आस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई। दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं।

डेविड वार्नर दूसरे टेस्ट से बाहर

आस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह पहले टेस्ट मैच में भी टीम में शामिल नहीं थे। दरअसल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।

डेविड वॉर्नर को फील्डिंग के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी। वहीं टीम के स्टार क्रिकेटर सीन एबॉट भी दूसरे टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेंगे। सीन एबॉट अपनी काफ इंजरी हुई थी। वह अपनिओ चोट से उबर चुके हैं, लेकिन वह भी मेलबर्न टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पिछले सप्ताह मेलबोर्न पहुंचे थे डेविड वार्नर

डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट इससे पहले सिडनी में थे फिर पिछले सप्ताह सिडनी से एयरलिफ्ट कराया गया था और मेलबर्न पहुंचाया गया था। सिडनी में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था।

उम्मीद जताई जा रही है की डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए ग्रोइन इंजरी हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि अगर पहले मैच में आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। आस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने ओपनिंग की थी। पहली पारी में दोनों फेल हुए थे, हालांकि दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किए थे।