"मैं अभी भी टीम का लीडर हूं..." कप्तानी बैन पर आखिरकार डेविड वार्नर ने तोड़ी चुप्पी, CA को भी लग सकती है मिर्ची

Published - 21 Aug 2022, 11:41 AM

David warner on captaincy ban want discussions with cricket australia

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल से छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी पाया गया था. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों पर दो साल के बैन के अलावा आजीवन कप्तानी ना करने का भी फैसला सुनाया गया था. ऐसे में अब टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कप्तानी पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए बात करने का मन बना लिया है.

बोर्ड को मुझसे बात करनी होगी - David Warner

David Warner

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने वार्नर पर से कप्तानी पर लगे बैन को हटाने से संबंधित बयान दिया था. इस मामले पर जब वार्नर (David Warner) से बात की गयी तो उन्होंने बताया की उनसे इस मामले में कभी बात नहीं की गयी है. वार्नर ने अपने इंटरव्यू में कहा,

"मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे. बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं. 2018 से बोर्ड बदल चुका है और जब सभी सजाओं से निपट लिया जा चुका है तो उनसे बात करना अच्छा होगा. देखते हैं हम कहां पर हैं.”

मैं अभी भी लीडर हूँ- वॉर्नर

वॉर्नर (David Warner) ऑस्टेलियाई टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वो तीनो ही फॉर्मेट में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने अनुभव के जरिए खुद को टीम का लीडर ही बताया है. उन्होंने इस बारे में कहा,

“मेरे पास अनुभव है. मैं टीम में बिनी किसी टाइटल के लीडर ही हूं. मैं ऐसा ही हूं, मैं युवाओं को सिखाने में यकीन रखता हूं ताकि वह किसी तरह मेरा दिमाग पढ़ सकें. मेरा फोन हमेशा उपलब्ध रहता है. उनके पासे मेरा नंबर है.”

9 साल बाद बिग बैश लीग में की वापसी

हाल ही में डेविड वॉर्नर (David Warner) को बीबीएल में सिडनी थंडर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. उनके साथ टीम ने दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वार्नर अब घरेलू टी20 लीग में एक बार फिर जलवा दिखाने के लिए उत्साहित हैं.

थंडर के पास इस समय कोई कप्तान नहीं है. थंडर चाहेगी कि उसे वॉर्नर जैसा कप्तान मिले. वॉर्नर से करार करते हुए फ्रेंचाइजी ने कप्तानी पर बात करते हुए कहा, “क्लब की कप्तानी पर फैसला सीजन के पास आने पर लिया जाएगा.”

Tagged:

david warner australia cricket team Cricket Australia