David Warner का PSL पर बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं लेते इस टी-20 लीग में हिस्सा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
David Warner Explained the reason for not playing PSL

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) हर साल आईपीएल जैसी बड़ी टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं. लेकिन, पीएसएल में उन्हें खेलते हुए नहीं देखा जाता है. जबकि इस लीग में भी दुनियाभर के कई बड़े स्टार प्लेयर हिस्सा लेते हैं. इसी बीच हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज खिलाड़ी से पीएसएल में शामिल न होने की वजह जब पूछी गई तो डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा किया.

क्योंकि PSL में हिस्सा नहीं लेते वॉर्नर

 David Warner on PSL

दरअसल हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कंगारू टीम के दिग्गज क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेने से जुड़ी उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की है. इसके पीछे की वजह के बारे में उनका कहना है कि पीएसएल का सामान्य शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से टकराता है और यह बड़ा कारण है कि उनके लिए वहां जाकर खेलना मुश्किल हो जाता है.

पीएसएल की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करता है. हाल ही में इसका छठा सीजन खत्म हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने से पहले ही ये टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें कई बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तान पहुंचने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मैदान पर अपनी मजाकिया हरकतों से फैंस को अपना कायल बना लिया है. उनके रिएक्शन से संबंधित कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में हैं.

फैंस से जुड़े रहना पसंद

David Warner likes to stay connected with fans

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के इस ऐसे अंदाज से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. इस समय दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान में 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खला गया था जो ड्र्रॉ रहा था. वहीं दूसरा मैच कराची में 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा. हालांकि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान में प्रशंसकों से जुड़ने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

प्रशंसक खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें खेलों के दौरान व्यस्त रखना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं क्राउड में हर किसी को शामिल कर चलना चाहता हूं और हमेशा मैंने इससे जुड़ी कोशिश भी की. फैंस से मैं जुड़ता हूं और मेरे खेल में वह हमेशा अहम हिस्सा रहते हैं. वो आकर हमारा सपोर्ट करते हैं. हम अच्छा करते हुए मनोरंजन करते हैं तो वे समर्थन करते हैं. मुझे उनमें शामिल होना अच्छा लगता है.

david warner Pakistan Super League 2022 PAK vs AUS Test Series 2022