David Warner: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में 5 मई गुरुवार को 21 रनों से करारी शिकस्त दी है. यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार थी. वहीं दिल्ली इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. ऐसे में टीम की जीत के हीरो रहे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) जिन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलवाई. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है.
"मैं बूढ़ा हो रहा हूं"- David Warner
ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एसआरएच के खिलाफ 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 गज़ब के छक्के भी जड़े हैं. वॉर्नर की इस पारी का टीम की जीत में अहम योगदान रहा है. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला है. हालांकि वॉर्नर ने मैच के बाद एक बहुत बड़ी बात कही है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि वह बूढ़े हो रहे हैं, उनको मुंबई की गर्मी ने काफी ज़्यादा परेशान किया है. डेविड ने कहा,
"यह वास्तव में अच्छा विकेट था, मुझे यहां काफी सफलता मिली है. मुझे पता था कि अगर मैं अपने स्ट्रोक खेलता हूं, रन आसानी से आएंगे। यहां मुंबई में नमी को चुनौती देते हुए मुश्किल का सामना का रहा था. क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं, दूसरे छोर पर रोवमैन का होना अद्भुत था. जीत हासिल करना अच्छा था। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए मुझे कुछ अलग मोटिवेशन की जरूरत नहीं थी. पॉवेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से दौड़ना मेरे लिए मूर्खतापूर्ण था."
स्विच हिट खेलने पर बोले वॉर्नर
— Patidarfan (@patidarfan) May 5, 2022
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भुवनेश्वर कुमार की 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक लाजवाब स्विच हिट मारा था, जिसके चलते उन्होंने पूरे 4 रन बटोरे थे. वॉर्नर ने ऐसे में मैच के बाद बताया कि आखिर उन्हें यह शॉट खेलने की प्रेरणा किससे मिली है. वॉर्नर ने मैच के बाद बताया,
"स्विच-हिट खेलने पर मुझे लगा कि भुवी यॉर्कर डालने जा रहे हैं, मैंने वास्तव में जोस को हाल ही में ये शॉट खेलते हुए देखा था. मैंने अभ्यास किया कि नेट्स में आपको इन शॉट्स को आजमाना चाहिए."
इसके अलावा डेविड वॉर्नर की आईपीएल 2022 में यह 8 मैचों में चौथी हाफ सेंचुरी थी. वह लगातार अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. अगर दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो वॉर्नर का इसी फॉर्म से खेलना काफी ज़्यादा ज़रूरी है