IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया वहीं विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. 22 मार्च को चेन्नई में सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे खेला जाएगा. तीसरे मैच से पहले एक बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक एक बड़े खिलाड़ी का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है.
इस ओपनर को नहीं मिलेगा मौका
टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर होकर वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले डेविड वार्नर (David Warner) के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया प्लेंइंग XI में जगह नहीं बना सके वार्नर को तीसरे वनडे से भी बाहर रहना पड़ सकता है. इसके कई कारण सामने आ रहे हैं.
ये है बड़ी वजह
डेविड वार्नर (David Warner) तीसरे वनडे से बाहर रखने का कारण पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने वाले ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का शानदार प्रदर्शन है. मार्श ने जहां दोनों ही मैचों तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 81 और नाबाद 66 की पारी खेली है वहीं पहले मैच में फ्लॉप रहे हेड ने भी मार्श से कदमताल करते हुए दूसरे वनडे में 30 गेंदों पर नाबाद 51 रन जड़ दिए.
सलामी बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट आखिर क्यों इन्हें रिप्लेस करेगी. इसका सीधा मतलब ये है कि वार्नर को तीसरे वनडे में मौका नहीं मिलेगा और वे पूरी सीरीज के दौरान कुर्सी पर ही बैठे दिखेंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान पहले दो टेस्ट मैचों में वार्नर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था यही वजह है कि पहले वनडे में उनकी जगह हेड के साथ मार्श ने पारी की शुरुआत की.
वनडे के बेहतरीन ओपनरों में शुमार
डेविड वार्नर (David Warner) को मौजूदा दौर का बेहतरीन ओपनर माना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में ओपनिंग करते हुए दुनियाभर में रन बनाए हैं. बात अगर वॉर्नर के वनडे करियर की करें तो 141 वनडे मैचों की 139 पारियों में 44.83 की बेहतरीन औसत से उन्होंने 6007 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 179 है.