IND vs AUS: फैंस के लिए आई बुरी खबर, आखिरी वनडे में नहीं खेलेगा यह स्टार ओपनर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David warner भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस कारण अब नहीं मिलेगा मौका

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया वहीं विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. 22 मार्च को चेन्नई में सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे खेला जाएगा. तीसरे मैच से पहले एक बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक एक बड़े खिलाड़ी का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है.

इस ओपनर को नहीं मिलेगा मौका

David Warner

टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर होकर वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले डेविड वार्नर (David Warner) के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया प्लेंइंग XI में जगह नहीं बना सके वार्नर को तीसरे वनडे से भी बाहर रहना पड़ सकता है. इसके कई कारण सामने आ रहे हैं.

ये है बड़ी वजह 

It's very rare that both of us go at the same time: Travis Head on ultra aggressive batting with Mitchell Marsh in 2nd ODI win | Sports News,The Indian Express

डेविड वार्नर (David Warner) तीसरे वनडे से बाहर रखने का कारण पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने वाले ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का शानदार प्रदर्शन है. मार्श ने जहां दोनों ही मैचों तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 81 और नाबाद 66 की पारी खेली है वहीं पहले मैच में फ्लॉप रहे हेड ने भी मार्श से कदमताल करते हुए दूसरे वनडे में 30 गेंदों पर नाबाद 51 रन जड़ दिए.

सलामी बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट आखिर क्यों इन्हें रिप्लेस करेगी. इसका सीधा मतलब ये है कि वार्नर को तीसरे वनडे में मौका नहीं मिलेगा और वे पूरी सीरीज के दौरान कुर्सी पर ही बैठे दिखेंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान पहले दो टेस्ट मैचों में वार्नर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था यही वजह है कि पहले वनडे में उनकी जगह हेड के साथ मार्श ने पारी की शुरुआत की.

वनडे के बेहतरीन ओपनरों में शुमार

David Warner eager to play in PSL

डेविड वार्नर (David Warner) को मौजूदा दौर का बेहतरीन ओपनर माना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में ओपनिंग करते हुए दुनियाभर में रन बनाए हैं. बात अगर वॉर्नर के वनडे करियर की करें तो 141 वनडे मैचों की 139 पारियों में 44.83 की बेहतरीन औसत से उन्होंने 6007 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 179 है.

ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा के अभिमान ने दूसरे ODI में डुबाई टीम इंडिया की नईया, कप्तानी के घमंड में मैच विनर को किया इग्नोर

david warner ind vs aus australian cricket team