भारत में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन को बीच में ही स्थगित करने का फैसला करना पड़ा. इस टूर्नामेंट के बीच में ही रूकने के चलते लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी अपने स्वेदश लौट चुके हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर अभी भी प्रतिबंध के चलते मालदीव में ठहरे हुए हैं. इसी बीच डेविड वॉर्नर (David Warner) और माइकल स्लेटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी. जिस पर वॉर्नर ने सफाई दी है.
वॉर्नर और स्लेटर के बीच हाथापाई होने की खबर पर बड़ी अपडेट
मालदीव (Maldives) में क्वारंटाइन में रह रहे कंगारू खिलाड़ी 15 मई का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान एक रिपोर्ट के हवाले से इस तरह का दावा किया था कि, वॉर्नर और मौजूदा समय में कमेंटेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई है.
यह रिपोर्ट के अचानक से चर्चाओं का हिस्सा बन गई थी. ऐसे में पहली बार डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्लेटर इस पर चुप्पी तोड़ते हुआ बड़ा खुलासा किया है. इन दोनों सदस्यों ने देर रात मालदीव के बार में हुई झड़प से साफ इनकार कर दिया है. इन दोनों ने इस रिपोर्ट को महज एक अफवाह का नाम दिया है.
दोनों ने इस खबर को बताया महज एक अफवाह
दिलचस्प बात तो यह है कि, डेविड वॉर्नर (David Warner) और माइकल स्लेटर के बीच काफी गहरी दोस्ती है. लेकिन, जब इस तरह की खबरें आई कि दोनों के बीच बार में झगड़ा हो गया है तो मीडिया में अचानक से रिपोर्ट आग की तरह फैसल गई. लेकिन, अब दोनों के फैंस को इस बात से राहत मिलेगी कि इनके बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
दरअसल वॉर्नर और स्लेटर उन्हीं 38 कंगारू खिलाड़ियों का हिस्सा हैं, जो आईपीएल 2021 में खेलने के लिए भारत आए थे. द डेली टेलीग्राफ के हवाले से यह खबर आई थी कि मालदीव के ताज कोरल रिसॉर्ट में वॉर्नर स्लेटर के बीच झड़प हुई थी.
वॉर्नर ने अपनी सफाई में पत्रकारों के लिए कह दी ऐसी बात
हालांकि ऐसी खबरों को मात्र एक अफवाह बताते हुए डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा कि
'हमारे बीच इस तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है. मुझे नहीं पता आप सब इतना कैसे लिखते हैं, वो भी तब जब आप लोग यहां मौजूद नहीं हैं. आपने कुछ देखा नहीं हैं. ऐसे में जब पक्के सबूत ही नहीं हैं, तो आप कुछ भी नहीं लिख सकते हैं.'
दूसरी तरफ स्लेटर ने भी अपने बयान में स्पष्ट किया है कि, 'मैं वॉर्नर दोनों पुराने दोस्त हैं. हमारे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है.'