डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा बॉलीवुड एक्टर शाहरूख की फिल्म 'पठान' का रंग, फिल्म की तारीफ में पढ़े कसीदे, वायरल हुई VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा बॉलीवुड एक्टर शाहरूख की फिल्म 'पठान' का रंग, फिल्म की तारीफ में पढ़े कसीदे, वायरल हुई VIDEO

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. खासकर वह इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कोई न कोई तस्वीर या वीडियो साझा करते रहते हैं. वॉर्नर की भारत में भी जमकर फैन फॉलोविंग है. भारत के लोग उन्हें काफी ज़्यादा पसंद करते हैं.

इसी के साथ वॉर्नर को बॉलीवुड फिल्म्स भी काफी ज़्यादा पसंद है. वह इन फिल्म्स पर आए दिन रील्स बनाते रहते हैं. ऐसे में अब हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म "पठान" का रंग भी डेविड वॉर्नर (David Warner) पर छा गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जोकि अब सुर्ख़ियों में है.

"पठान" के रंग में रंगे David Warner

David Warner

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) को सोशल मीडिया किंग भी कहा जाता है. क्योंकि वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. डेविड को बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म्स काफी ज़्यादा पसंद हैं.वह आए दिन फेस एप के ज़रिए इन फिल्म्स के लोकप्रिय शॉट्स पर अपना चेहरा लगाकर वीडियो बनाते हैं.

इसी कड़ी में अब उन्होंने शारुख खान की नई फिल्म "पठान" पर भी फेस एप की मदद से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने शाहरुख की जगह अपना चेहरा लगाया हुआ है. उनकी यह वीडियो काफी ज़्यादा चर्चा में चल रही है. फैंस उनके इस नए अंदाज़ को काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत आ रहे हैं वॉर्नर

David Warner

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. 6 साल के लंबे अंतराल के बाद यह ट्रॉफी वापस भारत लौट कर आई है. श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. ऐसे में अब दोनों टीमों ने अपने-अपने दल की घोषणा कर दी है.

इसी के साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) भी एक बार फिर अब भारत में खेलते हुए नज़र आएंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम समेत फैंस को भी इनसे काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. वॉर्नर के अगर टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 101 टेस्ट मुकाबलों में 46.2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 8132 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 25 शतक और 34 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़े: कोहली से खुद से बेहतर बताने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अब कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

david warner australia cricket team शाहरूख खान shah rukh khan डेविड वॉर्नर Border gavaskar Trophy 2023