डेविड वॉर्नर फैंस के लिए आई बुरी खबर, कप्तान बनते ही हुई चोरी, गायब हुई दिग्गज की ये कीमती चीजें

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
david warner lost his baggy green cap after be delhi capitals captain in ipl 2024

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मैच उनके लिए बेहद ही खास है। लेकिन इसी बीच डेविड वॉर्नर को तगड़ा झटका लगा है। नए साल पर उनके फैंस के लिए अभी खुशखबरी आई ही थी कि एक बार फिर वो दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे, लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आ चुकी है। डेविड वॉर्नर (David Warner) का कुछ कीमती सामान चोरी हो गया है.

David Warner के यहां हुई चोरी

David Warner

दरअसल, डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ बताया जिसको सुनकर फैंस काफी निराश हैं। साझा किए गए वीडियो में डेविड वार्नर ने खुलासा किया है कि मेलबर्न से सिडनी की यात्रा के दौरान उन्होंने अपना कीमती सामान खो दिया। इसमें उनकी बैगी ग्रीन कैप भी शामिल है। डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ने होटल और एयरलाइन QANTAS के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और उन्हें कोई भी बैग खोलते हुए नहीं दिखा है।

 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

David Warner ने की खास गुजारिश

David Warner

डेविड वॉर्नर ने पब्लिक से उनकी बैगी ग्रीन कैप ढूँढने की गुजारिश भी की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी उनकी टोपी लौटाएगा, वह उसे एक बैकपैक भी देंगे। इसी के साथ बताते हुए चले कि नए साल की पहले दिन डेविड वॉर्नर ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषण की है।

1 जनवरी 2024 को उन्होंने बताया कि वह वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। लिहाजा, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल उनका आखिरी एकदिवसीय मैच था। इस फॉर्मेट में उन्होंने (David Warner) 22 शतकों की मदद से 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं।

IPL 2024 में David Warner करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी 

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण यानी आईपीएल 2024 में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, आईपीएल 2023 में भी उन्होंने यह भूमिका निभाई थी और उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है। आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मुकाबले खेले और इस दौरान पांच ही में जीत हासिल कर सकी, जबकि 9 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह झेलना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सीजन का अंत नौवें स्थान पर रहकर किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

david warner australia cricket team Delhi Capitals AUS vs PAK IPL 2024