IPL 2021: डेविड वॉर्नर से छिनी हैदराबाद की कप्तानी, मांजरेकर और विटोरी हुए नाराज

author-image
पाकस
New Update
RR vs SRH: अचानक कप्तानी मिलने के बाद बोले केन विलियमसन, करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) ऐसी जगह है जहां कभी भी एक ही टीम का वर्चस्व नहीं रहता. हर दिन यहां पर नए खिलाड़ी और विजेता मिलते रहते हैं. अब इस सत्र को ही ले लीजिए. पहले चार मैच जीत कर विजय रथ पर सवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त तीसरे स्थान पर मौजूद है. ठीक उसी तरह इस स्पर्धा में सनराइजर्स हैदराबाद को ही ले लीजिए. 2016 में आईपीएल विजेता रह चुकी यह टीम इस बार एक जीत के लिए भी जूझ रही है. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर (David Warner) से कप्तानी भी छीन ली है.

वार्नर (David Warner) की कप्तानी में हार चुकी है 5 मैच

David-Warner

आईपीएल का यह सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है. वो अपने 7 मैचों में सिर्फ एक ही जीत सकी है जबकि 6 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में इस ख़राब प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी खुद कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने ली है. अभी तक कप्तान वार्नर बल्लेबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उनसे कप्तानी छीन ली है. टीम मैनेजमेंट ने इस हार का गुस्सा उनसे कप्तानी लेकर निकाला है.

केन विलियमसन को मिली कमान

kane williamson

सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर (David Warner) को कप्तानी से हटाए जाने का बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और अनुभवी केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है. टीम को ऐसा लगता है कि वार्नर से कोई ना कोई कमी रह गई है. जिस कारण अब केन पर भरोसा जताया गया है. आपको बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की भी कमान सम्भालते हैं. इस सीजन में उन्हें सिर्फ 3 ही मौके मिले हैं. जिसमे उन्होंने खुद को साबित भी किया है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 66 रन रहे. जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बनाए थे.

क्रिकेट दिग्गज हुए नाराज

sanjay majrekar

आईपीएल के इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद डेविड वार्नर (David Warner) से कप्तानी छीन ली गई है. फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद कई क्रिकेट दिग्गज नाखुश नजर आए. जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेमिनल विटोरी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का भी नाम शामिल है. उनका मानना है कि वार्नर इस टीम की आत्मा और दिल है. उन्होंने सालों से टीम का भार अपने कंधों पर ढोया है. ऐसे में उनके साथ ऐसी नाइंसाफी नहीं की जा सकती. ख़बरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन से भी बहार किया जा सकता है.

डेविड वार्नर केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद डेनियल विटोरी संजय मांजरेकर आईपीएल 2021