ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों धाकड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में भी उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था, उन्होंने अपनी यही फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखी हुई है।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कैंडी में शनिवार को खेला जाना है। ये मुकाबला डेविड वॉर्नर के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस मैच जरिए वें रनों के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं।
David Warner इस रिकॉर्ड में बाबर को छोड़ सकते हैं पीछे
दरअसल, मौजूदा समी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 74टी-20 इंटरनेशनल मैच की 69 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 2686 रन बनाए हैं। अपनी इन पारियों के दौरान बाबर के बल्ले से 26 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी देखने को मिली है। इसी के साथ वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठें खिलाड़ी हैं।
लेकिन 11 जून (शनिवार) को वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रनों के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, अब अगर वॉर्नर की बात करें तो, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल की 90 पारियों में 2645 रन जड़े हैं। वॉर्नर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। यानि वॉर्नर बाबर से 42 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर वॉर्नर 42 रन बनाने में सफल होते हैं तो बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं David Warner
मौजूदा समय में डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने बल्ले से विरोधी टीम पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 44 गेंदों में 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 70 रन बनाए थे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए थे। जब वह 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो दुर्भाग्य से वह रन आउट हो गए। वॉर्नर पिछले 2 मैचों में 91 रन बना चुके हैं। जिसके बाद ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि वह बाबर को इस रिकॉर्ड में पछाड़ सकते हैं।