एशेज सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस समय कंगारू टीम और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला को 0-3 से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम कर लिया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि टीम के खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं. इसी बीच डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कह दी है.
एशेज सीरीज जीतने के बाद वॉर्नर ने दे दिया बड़ा बयान
कंगारू क्रिकेटर का कहना है कि यदि उनकी टीम भारत को उसी के घर में शिकस्त देती है तो ये अच्छी बात होगी. दरअसल उनकी मौजूदगी में अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम भारत को उसकी सरजमीं पर शिकस्त नहीं दे सकी है. वहीं बीते साल की बात करें तो टीम इंडिया ने कंगारू टीम को उसी के घर में जाकर शिकस्त दी थी. पूरे 32 साल बाद भारत ने गाबा के मैदान पर एक नया इतिहास रचा था.
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारतीय टीम को हराने के साथ ही इंग्लैंड जाकर एशेज सीरीज जीतने की बात भी बात कह डाली है. क्योंकि पिछली बार जब एशेज सीरीज इंग्लैंड में आयोजित हुई थी तब दोनों ही टीमें एक बराबर थीं. जिसके कारण ये सीरीज ड्रॉ हो गई थी. साल 2019 ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वॉर्नर खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे. उस वक्त उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था.
भारत को भारत में शिकस्त देना अच्छा होगा
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए अपनी उम्र को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. इस बारे में उनका कहना है कि उम्र कोई समस्या नहीं लगती है. लेकिन, इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ भी की जो काफी लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा,
"मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन इन दिनों उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेस कर रहे हैं. हम उनकी तरफ देखते हैं. लेकिन मेरे लिए अपनी क्षमता के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और रन बनाना मायने रखता है."
मैंने अपने पूरे करियर में इस तरीके की बल्लेबाजी नहीं की- ऑस्ट्रेलियाई ओपनर
इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हउए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा,
"शुरुआती 2 मैचों में मैं एक पारंपारिक बल्लेबाज के तौर पर दिखाई दिया. मैंने अपने पूरे करियर में इस तरीके की बल्लेबाजी नहीं की. मुझे अच्छी गेंदों का सम्मान करना पड़ रहा था और मैं शतक से भी चूक गया. मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं रन नहीं बना रहा था. फॉर्म मेरे पास थी. उम्मीद करता हूं कि नए साल में कुछ और रन बना सकूंगा."