भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें लगभग 3 से 6 महीने के अंतराल तक क्रिकेट से दूरी बनानी होगी। इस बीच आईपीएल का 16वां संस्करण भी शुरू हो जाएगा, ऐसे में उनकी अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने कप्तान की भूमिका का विकल्प तलाशने की चुनौती है। इस बीच खबर है कि अगले आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली ने अपने कप्तान का चुनाव कर लिया है।
यह दिग्गज हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2021 से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनसे पहले कप्तान रहे श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते पंत को यह जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं उनकी कमान के भीतर दिल्ली ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि उन्हें कोलकाता के हाथों क्वालीफायर 2 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पिछले साल प्लेऑफ़ से सिर्फ 1 जीत दूर रहते हुए उन्होंने अपने करवां का समापन किया।
लीग के आखिरी मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा। इससे साफ हो जाता है कि ऋषभ (Rishabh Pant) बतौर कप्तान दिल्ली टीम के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए फ्रेंचाईजी सबसे अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का रुख कर सकती है। जिन्होंने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
यह खिलाड़ी निभा सकता है विकेटकीपर की भूमिका
कप्तानी के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर विकेटकीपर भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार इस मोर्चे पर फ्रेंचाईजी युवा विकेटकीपर सरफराज खान के साथ जा सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार फ्रेंचाईजी सूत्र ने उन्हें बताया कि
पंत मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ी हैं। वार्नर के पास आईपीएल की प्रमुख टीमों का अनुभव है। प्रबंधन उनसे बात करेगा। मध्य क्रम को अब एक प्रभावशाली भारत की बल्लेबाजी की जरूरत है। अगर संयोजन इसके लिए कहता है तो सरफराज को विकेटकीपिंग के लिए कहा जाएगा। क्योंकि टीम को घरेलू विकेटकीपर और दमदार बल्लेबाज की तलाश होगी।
Rishabh Pant को देहरादून से मुंबई किया गया एयरलिफ्ट
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत को बीते बुधवार देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है। जहां उनके बाएं घुटने के लीगामेंट का इलाज किया जाएगा, पंत को बीसीसीआई की ओर से तमाम उपचार सुविधा मुहाइया करवाई जा रही है। 30 दिसंबर को वह दिल्ली से अपने घर रुड़की रवाना हुए थे, इस दौरान हाई-वे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और नाजुक स्थिति में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी जान बचाई।