'मैं फायर है..' दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद डेविड वॉर्नर दिखा 'पुष्पा' अवतार, देखें VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DAVID WARNER

David Warner: मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच काफी लो स्कोरिंग रहा। पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को महज 116 रनों का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली ने 9 विकेटों के साथ हासिल कर लिया। दिल्ली को जीत दिलाने में डेविड वॉर्नर David Warner की अहम भूमिका रही, जिसके बाद वॉर्नर ने सेलिब्रेट करने के लिए एक बार फिर पुष्पा राज का अंदाज अपनाया।

David Warner एक बार फिर आए 'पुष्पा' वाले अंदाज में

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 116 रनों का टारगेट दिया, जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने महज 10.1 ओवर में 9 विकेटों के साथ हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जब वॉर्नर दिल्ली को जीतकर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने पुष्पा स्टाइल में 'मैं झुकेगा नहीं' वाला इशारा करके सेलिब्रेट किया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। डेविड वॉर्नर के अलावा टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी सेम स्टाइल में सेलिब्रेट किया, जिसके बाद ऋषभ पंत ने भी महफिल लूट ली। डेविड वार्नर 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में वॉर्नर 10 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे।

जीत के लिए David Warner ने गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार

publive-image

मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते दौरान डेविड वॉर्नर ने इस मैच की सफलता के लिए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को क्रेडिट दिया। डेविड वॉर्नर और उनकी टीम ने पंजाब के दिए हुए लक्ष्य को 10.3 ओवर में 9 विकेटों के साथ पूरा किया। डेविड वॉर्नर ने कहा,

"मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हमारे लिए इसे आसान बनाया। चेज के दौरान हमें पावरप्ले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पिछली रात की तुलना में यह एक अलग सतह थी, लेकिन इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है।

शुक्रगुजार था कि हम अपने कमरों से बाहर निकले और आज रात खेलने में सक्षम थे। मैं सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और शॉ के साथ खेलकर खुश हूं...।"

david warner DC VS PBKS DC VS PBKS 2022 DC vs PBKS IPL