David Warner: पिछले तीन सालों से आईपीएल में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 के लिए भारत आ गए हैं. जी हां!आखिरकार आईपीएल के लिए वॉर्नर (David Warner) भारत आ गए हैं और बहुत जल्दी एक्शन में दिखने वाले हैं.
इस वजह से देरी से आए David Warner
आपको बता दें कि, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर (David Warner) पर बहुत बड़ा दांव खेला था और उनको 6.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में डीसी फैंस काफी एक्ससाइटेड थे कि वॉर्नर पहले मैच से ही दिल्ली की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ, ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक पाकिस्तानी दौरे पर वॉर्नर को भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए शामिल किया गया था. टेस्ट सीरीज़ 25 मार्च को पूरी हुई और आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होना था. हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड शेन वॉर्न का निधन हुआ, जिनकी अंतिम विदाई 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होनी थी. जिसमें डेविड वॉर्नर भी शरीक हुए. यही वजह है कि वॉर्नर इस बार आईपीएल में थोड़ी देरी से जुड़ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर की पुष्टि
डेविड वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो मुंबई में दिखाई दे रहे हैं. इसके बावजूद भी वो केप्शन में फैंस से सवाल करते पूछते हैं कि,
"मैं कहां हूं, अंदाजा लगाओ.''
वॉर्नर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कहा,
''एक्सप्रेसवे ले लो और हमसे पुणे में मिलो.''
ऐसे में इस बात की पुष्टी हो गई है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) मुंबई पहुंच गए हैं और बहुत जल्दी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्नर 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में पहली बार खेलते हुए नज़र आएंगे.