डेविड वार्नर ने एशेज सीरीज में बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड, 8 पारियों से नाम जोड़ रहे शर्मनाक रिकॉर्ड

Published - 14 Sep 2019, 05:37 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने बैन के बाद जब क्रिकेट में वापसी की तो बहुत ही शानदार लय में नजर आये. विश्व कप में और आईपीएल में इस खिलाड़ी का बल्ला बहुत अच्छे से चला था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वार्नर अपना फॉर्म बरक़रार नहीं रख सके. एशेज सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने एक ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं बनाना चाहेगा.

एशेज सीरीज में नहीं चल रहा है डेविड वार्नर का बल्ला

डेविड वार्नर

अब तक ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एशेज सीरीज में रन नहीं बनाये हैं. लेकिन खासकर डेविड वार्नर का बल्ला बिलकुल भी नहीं चला. अब तक इस एशेज में डेविड वार्नर ने 5 मैच की 9 पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने मात्र 9.33 के औसत से 84 रन बनाये हैं.

इंग्लैंड के इस दौरे में वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा है. इस तरह से देखें तो डेविड वार्नर ने अपनी 8 पारियों में 2.87 के औसत से 23 रन बनाये हैं. जिसमें से 3 बार वो 0 पर भी पवेलियन लौटे हैं. इसके साथ वो पहले सलामी बल्लेबाज बन गये हैं. जो किसी टेस्ट सीरीज में 8 बार दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पाया.

भारत के अंशुमन गायकवाड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा

इस रिकॉर्ड के साथ ही डेविड वार्नर एशेज सीरीज में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. ऐसे रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहता है. भारत के अंशुमन गायकवाड़ ने 1983 के वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा ही कुछ किया था.

उस समय उन्होंने 8 पारियों में 27 रन बनाये थे. जबकि मात्र एक बार ही जीरो पर आउट हुए थे. वार्नर यदि दूसरी पारी में कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम में अपनी जगह भी गँवा देंगे. वार्नर के करियर में इतना बुरा दौर अभी नहीं नहीं आया है.

पांचवे टेस्ट में मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलिया

अब ओवल के मैदान पर एशेज सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 294 रन बनाये थे. जबकि अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 2 विकेट गँवा कर 64 रन बना चुकी है. मैदान पर एक बार फिर से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ही टिके हुए हैं.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' डेविड वार्नर एशेज सीरीज