David Warner बने ICC के मेल TIK-TOKER ऑफ़ द डिकेड, चहल के साथ रील बनाने की जताई इच्छा

Published - 04 Feb 2022, 11:39 AM

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) मैदान के अंदर जितने ही आक्रामक है. मैदान के बाहर वो उससे कही ज्यादा खुश मिजाज इंसान हैं. वार्नर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीर और कुछ फनी वीडियोज साझा करते रहते हैं. वार्नर (David Warner) के टिक-टोक पर बनाए वीडियो के करोड़ो फैन है. जिसके बाद अब वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ख़ुद को आईसीसी मेल टिक-टोकर ऑफ़ द डिकेड (ICC Male Tiktoker of The Decade) घोषित किया है.

चहल के साथ बनाना चाहते हैं डुएट वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर खुद को आईसीसी मेल टिक-टोकर ऑफ़ द डिकेट घोषित किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ डुएट विडियो बनाने की इच्छा जताई है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

कौन यूजवेंद्र चहल के साथ मेरा डुएट रील वीडियो देखना चाहता है. देखते है यह इस साल संभव हो पाता है या नहीं.

बता दे कि, वार्नर अक्सर भारतीय फिल्मों के डायलॉग और गानों के ऊपर रील्स बनाते हुए देखे जाते हैं, वहीं, चहल भी टिक-टोक पर वीडियो बनाने के मामले में काफी लोकप्रिय है.

आरसीबी बना सकती है वॉर्नर को अपना कप्तान

David Warner-IPL 2022 Auction

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी ऐसे में लीग की सबसे चर्चित टीम आरसीबी को IPL 2022 Auction के दौरान एक कप्तान की तलाश रहेगी. देवदत्त पडिक्कल को रिलीज करने के बाद टीम को एक ओपनर बल्लेबाज की भी तलाश है. ऐसे में आरसीबी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को टारगेट कर सकती है.

वार्नर (David Warner) इस बार हैदराबाद टीम का साथ छोड़कर ऑक्शन में उतर रहे हैं. वह टीम को धमाकेदार शुरुआत भी दिला सकते हैं. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अपना एकमात्र खिताब जीता था. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. ऐसे में वॉर्नर आरसीबी टीम के लिए कंप्लीट पैकेज हैं और आरसीबी के कप्तान भी बन सकते हैं. वार्नर अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

Tagged:

Virat Kohli Yuzvendra Chahal IPL 2022 Auction david warner