David Warner-Haris Rauf: विश्व कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हो रही है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
हालाँकि, पाकिस्तान का यह फैसला बहुत बुरा साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर छक्का जड़ा. इन शानदार शॉट्स का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है.
David Warner ने Haris Rauf के खिलाफ छक्का लगाया
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर शानदार फॉर्म में दिखे. खासकर डेविड वॉर्नर (David Warner)अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से नोवा को ओवर लेकर आए हारिस रऊफ (Haris Rauf)को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बुरी तरह पीटा.
दोनों बल्लेबाजों मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और एक ही ओवर में 24 रन लुटा दिए. इस दौरान रउफ के ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर द्वारा लगाए गए 98 मीटर के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो -
https://t.co/bqjN5nLXhT
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 20, 2023
david warner six to haris rauf
राउफ की गेंद पर वॉर्नर ने जोरदार छक्का जड़ा
इस छक्के से पहले हारिस राउफ (Haris Rauf) की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर(David Warner) चौक गए. उनकी अगली ही गेंद पर तनंथा ने उन पर छक्का जड़ दिया. वॉर्नर द्वारा फाइन लेग पर मारा गया. ये छक्का बेहद शानदार था. इसका वीडियो ऊपर देखा जा सकता है. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर 10 रन बने. अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और स्ट्राइक मार्श को दे दी. इसके बाद मार्श ने आखिरी तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर हारिस राउफ को भी उड़ा दिया. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक वाइड समेत कुल 24 रन बनाए.
वॉर्नर और मार्श ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ
डेविड वॉर्नर (David Warner)और मार्श द्वारा हारिस राउफ (Haris Rauf) की पिटाई ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाले ओवरों के लिए माहौल तैयार कर दिया है. आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दोनों बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में है. खबर लिखे जाने तक वॉर्नर (73 रन) और मार्श (63 रन) 19 ओवर में खेल रहे हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 147 रन है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि ये काफी हाई स्कोरिंग मैच होने वाला है.