"मेरी इच्छा अधूरी", Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट छोड़ते ही डेविड वॉर्नर की ये इच्छा रह गई अधूरी, खुद किया खुलासा
Published - 14 May 2025, 12:25 PM | Updated - 14 May 2025, 12:26 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के द्वारा टेस्ट सीरीज से अनाचक संन्यास के बाद देश-विदेश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग कोहली के संन्यास को जायज ठहरा रहे हैं तो कुछ का मानना है कि कोहली को कम से कम इंग्लैंड दौरे तक टीम में बने रहना चाहिए था। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी एक खास इच्छा जाहिर की है जो कि अब अधूरी रह गई है। वॉर्नर ने खुद सामने से आकर अपनी इस इच्छा के बारे में सबको बताया था।
Virat Kohli के साथ खेलना चाहते थे वॉर्नर

एक समय था जब दुनिया का हर वरिष्ठ-युवा खिलाड़ी विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहता था और मैदान पर उनके खिलाफ नहीं बल्कि उनके साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था। इसी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर भी थे। दरअसल, विराट कोहली के संन्यास के बाद पूर्व कंगारू कप्तान ने कोहली को लेकर कहा कि
''विराट कोहली (Virat Kohli) इस फॉर्मेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे और ऐसा इसलिए है क्योंकि वह सबसे अधिक मेहनती खिलाड़ियों में से एक हैं। हम भले ही अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और मैदान पर प्रतिद्वंद्वी रहे हों, लेकिन यह एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं हमेशा से उनका सम्मान किया है। खासकर उनके आत्मविश्वास और उनके एटीट्यूड की। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कम से कम एक बार विराट कोहली के साथ एक ही टीम से खेलना चाहता था। यह एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी अधूरी इच्छाओं में से एक रहेगी।
क्यों लिया Virat Kohliकोहली ने संन्यास?
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे। बीते 5 साल में कोहली ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कुल 69 पारियां खेलीं थी, जिसमें वह सिर्फ 3 शतक ही बना सके थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली ने सिर्फ 93 रन बनाए थे तो ऑस्ट्रेलिया में खेले पांच टेस्ट मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन निकले थे।
विराट (Virat Kohli) के इस खराब फॉर्म के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बता दिया था कि इंग्लैंड जाने वाली टीम में उनका स्थान पक्का नहीं है और हो सकता है कि इसी कारणवश कोहली ने सोमवार (12 मई) को अचानक टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को बड़ा झटका दे दिया।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर में एक नजर डालें तो उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 123 टेस्ट मैच की 210 पारियां खेलीं थी, जिसमें उन्होंने 46.85 की जबरदस्त औसत के साथ 9230 रन बनाए थे। इस फॉर्मेट में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, तो उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन था जो कि साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था।
ये भी पढ़ें- VIDEO: "आपने गलत किया रिटायरमेंट लेकर", फैन की बात पर Virat Kohli का रिएक्शन था देखने लायक
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami ने संन्यास की खबरों पर लगाई पत्रकारों की क्लास, बोले - सुधर जाओ नहीं तो..."
Tagged:
Virat Kohli kohli retirement david warner on kohli