VIDEO: David Warner ने 3 साल के इंतजार के बाद शतक जड़कर नन्हें फैंस को दिया खास तोहफा, मां की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

Published - 22 Nov 2022, 09:57 AM

David Warner

VIDEO: David Warner ने 3 साल के इंतजार के बाद शतक जड़कर नन्हें फैंस को दिया खास तोहफा, मां की खुशी का नहीं रहा ठिकाना∼

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) (106) और ट्रेविस हेड (152) ने रनों की तूफानी पारी खेली. इस मैच के दौरान एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला. वॉर्नर शतक लगाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे.

इस दौरान नन्हा फैन स्टेडियम में खड़ा उनका अभिवादन कर रहा था, तभी उस नन्हें फैंन को गिफ्ट देकर वॉर्नर ने उसका दिन बना दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस खूबसूरत लम्हें को देखने के बाद एक बार फिर डेविड वॉर्नर की दरिया दिली के कायल हो जाएंगे.

David Warner ने नन्हें फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट

David Warner
David Warner

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला जब चलता है तो मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में देखने को मिला. डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में अपने वनड़े करियर का 19वां शतक जमाया.

इस मैच का सोशल मी़डिया पर डेविड वॉर्नर (David Warner) का दिल जीतने वाला वायरल हो रहा है जिसमें दिल जीतने वाला नजारा कैमरे में कैद हो गया. दरअसल हुआ कुछ था कि वॉर्नर शतक बनाने के बाद आउट होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे. तभी दर्शक दीर्घा में नन्हा फैन स्टेडियम में खड़ा हो कर उनका अभिवादन कर रहा था. तभी डेविड वॉर्नर ने अपने नन्हें फैन को 19वां शतक लगाने वाले स्पेशल दस्तानें (gloves)गिफ्ट कर दिये. जिसके बाद इस फैन का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

खुशी के मारे झूम उठी नन्हें फैन की माँ

David Warner
David Warner

क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे पल कैमरे में कैद हो जाते हैं. जिन्हें कभी नहीं भुलाजा जा सकता है. क्योंकि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए किसी हद से गुजर जाते हैं. ताकि वो अपने फेवरेट खिलाड़ी को करीब से देख सके. वहीं मेलवर्न में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में वॉर्नर ने दरियादिली दिखा कर अपने नन्हें फैन का दिल जीत लिया.

जैसे ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने छोटे से फैन को ग्लब्स गिफ्ट किया तो उस छोटे से बच्चे का खुशी को कई ठिकाना नहीं रहा और वह उन दस्तानों को लेकर सीधा अपनी मां के पास जाता है.. इस दौरान कुछ पल के लिए इस नन्हें फैन की मां भावुक हो जाती है. लेकिन वह जानती है कि वार्नर ने स्पेशल गिफ्ट देकर उनका और नन्हें फैन का दिन बना दिया. सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इस वीडियों को फाफी पंसद किया जा रहा है.

यहां देखें यह खूबसूरत वीडियो

यह भी पढ़े: बीच मैदान पर इस फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ इस अंदाज में किया प्रप्रोज, दर्शकों ने भी दिया साथ

Tagged:

david warner AUS vs ENG 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर