"मैं तो चाहता हूं कि अक्षर...", मुंबई से मिली हार के बाद तिलमिलाए डेविड वॉर्नर, रिकी पोंटिंग के गलत फैसले पर निकाली भड़ास

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मुंबई से मिली हार के बाद तिलमिलाए डेविड वॉर्नर, रिकी पोंटिंग के गलत फैसले पर निकाली भड़ास

डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल सीजन 2023 में अभी तक खेले 4 में से 4 मुकाबले गवां चुकी है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम मैच दर मैच नीचे ही गिरती जा रही है। नतीजा इसका ये हो रहा कि वह इस सीजन में अपना जीत के साथ खाता खोलने में भी मुश्किल का सामना कर रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत दिल्ली कैपिटल्स की झोली में ही थी।

लेकिन, टिम डेविड ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर डबल रन चूरा कर मेंहमान टीम के जबड़े से जीत ही छीन ली। लेकिन, इस हार के बाद भी डेविड वॉर्नर काफी साकारात्मक नजर आए। और उन्होंने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कोच रिकी पोंटिग की खराब योजनाओं को लेकर उनके बारे में एक बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।

थ्रो गलत किया मैने- डेविड वॉर्नर

publive-image

पारी के 20वें ओवर में जीत के लिए दिल्ली की टीम को मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड से 2रन बचाने थे। लेकिन, इसे बचाने में वॉर्नर एंड कम्पनी कामयाब नहीं हो सकी। इसी को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा कि,

"आप आईपीएल के पिछले तीन मैचों को देखें, जो हमने देखे हैं, वे अद्भुत रहे हैं। आज इसका गलत अंत हुआ, लेकिन खिलाड़ी शानदार थे। रोहित ने टॉप ऑर्डर में शानदार पारी खेली। नोर्त्जे विश्व स्तरीय हैं और हम उनसे, मुस्ताफिज से भी यही उम्मीद करते हैं। टिम्मी डेविड इसके गलत पक्ष में थे, इसलिए मैंने इसे स्टंप-हाइट पर रखने की कोशिश की।"

अक्षर को नंबर4 पर आना चाहिए- डेविड वॉर्नर

अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के दौरान मानो सारा मोमेंटम ही दिल्ली की टीम की तरफ शिफ्ट कर दिया। उन्होंने आते ही क्रीज पर रोहित शर्मा एंड कम्पनी के गेंदबाजो की सुताई करना शुरू कर दिया था। इसी बीच उन्होंने कम गेंदो में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि,

"मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों से, हमारे पास कुछ सकारात्मक चीजें हैं लेकिन हमें गुच्छों में विकेट नहीं गंवाने चाहिए। अक्षर को शीर्ष चार में बल्लेबाजी करनी चाहिए जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहा है। हमने जो पिछले तीन मैच खेले हैं उनमें काफी सकारात्मक चीजें हैं।"

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी मात दी वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने 25 गेंदो का सामना करते हुए 54 रनों की तेज पारी खेली। ऐसे में डेविड वॉर्नर के इस बयान को रिकी पोंटिंग पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि वह दिल्ली की टीम के हेडकोच है।

रिकी पोंटिग अक्षर पटेल डेविड वॉर्नर टिम डेविड DC VS MI IPL 2023