David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का भारतीय प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इस समय भारत में गणेश चतुर्थी की धूम है और इस खास मौके पर विदेशी बल्लेबाज भी गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे हुए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वॉर्नर हैं, जिन्होंने बप्पा के साथ अपनी एक खास तस्वीर साझा कर अपने फैंस को चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. भारत में डेविड वॉर्नर की अच्छी फैन फॉलोइंग है और क्रिकेटर का भी यहां की संस्कृति से अच्छा खासा जुड़ाव है. ऐसे में क्रिकेट करियर में व्यस्त होने के बाद भी उन्होंने गणेश चतुर्थी के आगमन पर एक खास पोस्ट कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है.
गणेश चतुर्थी पर भारतीय फैंस को दी शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वजह मैदान के अंदर की हो या बाहर की वार्नर का नाम सुर्खियों में रहता ही है. आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी वार्नर ने ज़िम्बाब्बे दौरे के बीच में आज अपने भारतीय फैंस के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर फोटो शेयर की है.
इस फोटो में आप साफ तौर पर वार्नर को गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ वार्नर ने कैप्शन लिख कर दोस्तों और परिवारजनों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा,
"मेरे सभी दोस्तों को हैप्पी गणेश चतुर्थी. आप सभी को ढेर सारी खुशियों के साथ बधाई!!!"
गणेश चतुर्थी में घर आते है 'बाप्पा'
गणेश चतुर्थी की तैयारी देश के हर कोने में शुरू हो चुकी है. इस दिन भक्त अपने घर में गणपति को घर में लेकर आते है. इस उत्सव का प्रारंभ 31 अगस्त से शुरू होकर 9 सितम्बर यानि अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. बाप्पा के भक्त उनको अपनी सामर्थ्य के अनुसार नए नए तरह की मिठाई और मोदक का भोग लगाते है. चतुर्थी के दिन घर में उनकी स्थापना की जाती है जबकि अनंत चतुर्दशी के दिन उनको नदी या समुंद्र में बड़ी धूमधाम के साथ विसर्जित किया जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए David Warner अहम खिलाड़ी
डेविड वार्नर को दुनिया भर में उनकी तेज़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. ज़िम्बाब्बे दौरे पर भी उन्होंने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ कर टीम को जीत दिलवाई थी. इसके अलावा आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को इंडिया और वेस्टइंडीज़ से टी20 सीरीज खेलनी है जिनको टीम और खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखेंगे.
ऐसे में डेविड वार्नर टीम को तेज़ और ठोस शुरुआत देने के लिए अहम माने जा रहे है. उनके रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो वार्नर ने अभी तक 91 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 2684 रन बनाये है. वार्नर भारत में आईपीएल के चलते भी काफी लोकप्रिय है. साथ ही उनकी शोर्ट वीडियो को भी भारतीय फैंस काफी पसंद करते है.