David Warner: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर्स में शुमार डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वार्नर ने आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टेस्ट करियर को समाप्त किया. बता दें कि 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज थी. अपने आखिरी मैच में, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया. इसी के साथ उन्हें भावुक विदाई भी दी गई. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विदाई टेस्ट में David Warner ने बल्ले से मचाया बवाल
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के तीसरे टेस्ट मैच में,लक्ष्य का पीछा करते हुए, डेविड वार्नर ने 7 चौके की मदद से 57 रन बनाए . उन्हें अपने आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के साजिद खान द्वारा आउट किया गया. वार्नर के आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी साजिद ने उन्हें सलाम किया. वार्नर को आउट करने के बाद उनकी टीम के साथी मारनस लैबसचेन भी भावुक नजर आय. इसके साथ ही सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को शुभकामनाएं दीं. पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है.
यहाँ वीडियो देखें
Thank you for the memories @davidwarner31 🥺pic.twitter.com/EIFibp5t57
— CricTracker (@Cricketracker) January 6, 2024
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी दी खास विदाई
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि डेविड वार्नर (David Warner) की बर्खास्तगी के बाद पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाते हुए उन्हें खास विदाई दी. इसके अलावा आखिरी मैच में उन्हें दर्शकों की ओर से भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस दौरान वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर और उनके बच्चे भी स्टेडियम में मौजूद रहे. आपको बता दें कि सिडनी में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी को जीत के साथ विदाई दी. इसके साथ ही, कंगारू टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
David Warner got emotional and crying when he was giving his interview.
An emotional moment for him🫶 pic.twitter.com/BhXAsl2PQj
— CricGuru (@Cse1Das) January 6, 2024
David Warner की आंखों से छलके आंसू
हालांकि, डेविड वार्नर (David Warner) अपने आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद काफी ज्यादा भावुक दिखे. सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद जब कॉमेंटेटर इंटरव्यू के लिए वार्नर से संपर्क किया तो वह इस कदर भावुक हो गए कि कुछ कह नहीं पाए. इसके बाद वो वहां से अपने आंसू को पोंछते हुए साथियों के पास पहुंचे. इसके बाद उन्हें अपनी पत्नी को गले लगाते हुए भी देखा गया. उनकी विदाई से जुड़े ऐसे कई भावुक वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि डेविड वार्नर (David Warner)ने अपने टेस्ट करियर में 112 मैच खेले, 205 की पारियों में बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने औसतन 44.59 के औसत से 8786 रन बनाए . इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक बनाए . वार्नर ने दिसंबर 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
यहां देखें वीडियो:W,W,W,W…, KKR के इस खिलाड़ी ने गेंद से रणजी 2024 में उगली आगज, 4 ओवर मेडन डालकर झटके इतने विकेट