चेन्नई में आए तूफान को देख खौफ में डेविड वॉर्नर, भारतीय फैंस के लिए हो रही पीड़ा, VIDEO पोस्ट कर कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
david warner expressed grief over the cyclone michaung that hit india video went viral

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मूलत रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के हैं. लेकिन उनके दिल में भारत 'बसता' है. यह कहना गलत नहीं होगा. वॉर्नर इंडिया को अपना दूसरा घर मानते हैं. क्योंकि वह यहां IPL में इतना क्रिकेट खेल चुके हैं कि उन्हें यहां बिल्कुल परायापन महसूस नहीं होता है.

यही कारण है कि वह भारत के हर दुख-सुख में साथ खड़ रहते हैं. इन भारत में 'मिचौंग नाम का चक्रवाती तूफान आया हुआ है. जिसने आंध्र प्रदेश और समेत तमिलनाडु के कई शहरों में तबाही मचा दी है. लोगों का जीवन तूफान, मूसलाधार बारिश से जीवन तहस-नहस हो गया है. जिस पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता जाहिर की.

चेन्नई में बाढ़ को देख David Warner ने चताई चिंता

David Warner David Warner

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के आंध्र प्रदेश और समेत तमिलनाडु के कई शहरों आए तूफान पर काफी दुखी है. इस प्रकृतिक आपदा ने लोगों को काफी जान-माल का काफी नुकसान पहुंचा है. इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों के लिए अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा,

''मैं चेन्नई में जारी बाढ़ से कई इलाकों को प्रभावित करने को लेकर बेहद चिंतित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. सभी के लिए सुरक्षित रहना महत्वपूर्ण है, यदि आवश्यक हो तो ऊंचे स्थान की तलाश करें.

यदि आप मदद करने की स्थिति में हैं, तो कृपया राहत प्रयासों का समर्थन करने या जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने पर विचार करें. आइए हम जहां भी संभव हो सके समर्थन करने के लिए एक साथ आएं.''

चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' ने मचाई भारी तबाही

Cyclone Michaung 2023 Cyclone Michaung 2023

चक्रवाती तूफान 'मिचौंग (Cyclone Michaung) तेजी से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है. तेज बारिश ने चैन्नेई में लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश इतनी तेज है कि गाड़ियां पानी में नाव की तरह बहती हुई नजर आ रही है. मौसम विभाग ने 4 राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया हुई. अब तक इस तूफान में 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं,

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के चेले ने हमेशा के लिए खत्म किया युजवेंद्र चहल का करियर, अब चाहकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

david warner