शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Published - 25 Oct 2023, 01:15 PM

Table of Contents
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप 2023 में खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ भी शानदार शतक जड़ा है. इस शतकीय पारी से डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट की दुनिया के दो महान बल्लेबाजों को साधा है. एक का रिकॉर्ड तोड़ा है तो एक की बराबरी की.
सचिन तेंदुलकर की बराबरी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/David-Warner-1.jpg)
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नीदरलैंड के खिलाफ 93 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली. ये वॉर्नर का इस विश्व कप में दूसरा और विश्व कप करियर का छठा शतक है. इस शतक के साथ वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है. तेंदुलकर ने अपने विश्व कप करियर में 45 मैच की 44 पारियों में 6 शतक लगाए थे जबकि वॉर्नर ने ये उपलब्धि 23 मैचों की 23 वीं पारी में हासिल की है.
पूर्व कप्तान को पछाड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/David-Warner-.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप अपनी कप्तानी में जीताने वाले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी थे. पोंटिंग ने 46 मैचों की 42 पारियों में 5 शतक लगाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पोटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी जबकि नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/David-Warner.jpg)
अपने करियर का आखिरी विश्व कप खेल रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. अबतक इस बल्लेबाज ने 155 वनडे मैचों की 153 पारियों में 22 शतक और 31 अर्धशतक लगाते हुए 6279 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 179 है. वनडे में शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे सफल ऑस्ट्रेलियाई हैं. रिकी पोंटिग के नाम 375 वनडे मैचों में सर्वाधिक 30 शतक है. पोंटिंग ने वनडे में 13704 रन बनाए हैं जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक है.
Tagged:
World Cup 2023 sachin tendulkar david warner Ricky Ponting