श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इमोशनल हुए डेविड वॉर्नर, लंकाई फैंस से मिले प्यार को पोस्ट जरिए किया बयां

author-image
Shilpi Sharma
New Update
David warner shared emotional message for sri lankan fans and thanked for hosting us during difficult time

David Warner: गॉल में संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ ही मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंकाई दौरा भी खत्म हुआ. इस टेस्ट मैच में कंगारू टीम को पारी के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन, पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने जीता हासिल की थी ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. गॉल टेस्ट के दौरान जैसे हालात बन चुके थे उस बीच में टेस्ट मैच का संपन्न होना भी एक बड़ी बात रही.

क्योंकि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे को लेकर विरोध कर रहे लोग गॉल स्टेडियम के अंदर तक पहुंच गए थे. लेकिन, इस बीच भी मैच चलता रहा और लंकाई फैंस को जीत की खुशी मनाने का मौका भी मिल गया. साथ ही मेहमान खिलाड़ियों के लिए भी ये स्पेशल सीरीज रही जिसमें उन्हें लंकाई फैंस से जमकर प्यार मिला. इसके प्रति डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खुशी जताते हुए एक खास पोस्ट भी किया है.

श्रीलंका में मिले सम्मान से बेहद खुश हैं David Warner

David Warner get Emotinal for sri lankan fans

दरअसल श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर खेले गए दूसरे गॉल टेस्ट में हराकर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के लोगों को खुशी मनाने का एक मौका दे दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भी यह दौरा कभी न भूलने वाला साबित हुआ. उन्हें यहां के लोगों से अथाह प्यार मिला. खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए इसका जिक्र भी किया है.

दौरा खत्म होने के बाद इमोशनल हुए David Warner, लंकाई फैंस के लिए लिखा खास पोस्ट

 David Warner Emotional Post on Sri Lanka Tour

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से श्रीलंका का झंडा पोस्ट में शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

"बेहद मुश्किल समय में यहां हमारी मेजबानी करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद. हम यहां आने और उस खेल को खेलने में सक्षम होने के लिए आपके बहुत आभारी हैं, जिसमें हम प्यार करते हैं और जानते हैं कि आप सभी को सपोर्ट करना पसंद करते हैं. आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दी हैं और हम इस यात्रा को कभी नहीं भूलेंगे.

आपके अद्भुत देश के बारे में मुझे जो पसंद है, वह यह कि कैसे भी हालात हों, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और आप हमेशा दिल खोलकर स्वागत करते हैं. धन्यवाद, मैं अपने परिवार के साथ यहां फिर से आने का अब इंतजार नहीं कर सकता हूं."

View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31) 

दूसरे टेस्ट में लंका ने पारी और 39 रन से दर्ज की जीत

Sri Lanka won by an innings and 39 runs

डेविड वॉर्नर (David Warner) का ये पोस्ट वाकई बेहद इमोशनल कर देने वाला है. इस समय श्रीलंका आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. ऐसे में यहां के लोगों के लिए अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. वहीं बात करें टेस्ट सीरीज की तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन, दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने जबरदस्त कमबैक किया और एक पारी 39 रन से ऑस्ट्रेलिया को हार का आइना दिखाया. श्रीलंका के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे प्रबध जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में 12 विकेट झटके. जिसके चलते लंकाई टीम नामुमकिन को मुमकिन कर पाई.

david warner