"किसी को दोष नहीं दूंगा", IPL 2023 के आखिरी मैच में शर्मनाक हार से टूटा डेविड वॉर्नर का दिल, विदाई पर कही रुला देने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 के आखिरी मैच में शर्मनाक हार से टूटा डेविड वॉर्नर का दिल, विदाई पर कही रुला देने वाली बात

डेविड वॉर्नर: दिल्ली के फिरोशाह कोटला में आईपीएल का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरी तरह से बिखर गई.जिसकी वजह से डीसी 146 रन बना सकी और सीएके ने यह मुकाबला  77 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच मिली हार के बाद कप्तान  डेविड वार्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

अपने घर में मिली हार पर टूटा डेविड वॉर्नर का दिल

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स लीग का अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. वह इस मैच को अपने घर में जीतकर फैंस को खुश होने का मौका देना चाहते थे. लेकिन धोनी की टीम में ऐसा नहीं होने दिया और दिल्ली टीम को अपने समर्थकों के सामने शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान  डेविड वार्नर (David Warner) ने बताया कि उनकी टीम से कहा-कहां चूक हुई. उन्होंने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

उन्होंने आज हमें पछाड़ दिय उसका CSK को श्रेय को जाता है.हमने देखा कि यह एक अच्छी पिच थी, शुरुआती ओवर में बाउंड्री आ रही थी और हम उनके गेंदबाजों पर अधिक दबाव बना सकते थे। कुछ सकारात्मक चीजें थीं, हम गेंद के साथ बहुत खराब नहीं हुए, बल्ले से हमने साझेदारी नहीं की, गुच्छों में विकेट गंवाए, हमने कुछ गेम बुरी तरह गंवाए और इससे हमे नुकसान हुआ 

डेविड वार्नर (David Warner) ने आगे कहा,

''हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा और अगले सीजन में मजबूती से वापसी करेंगे हम विकेटों को दोष देते नहीं रह सकते, हमें इस सीजन में इनमें से कुछ मिलते रहे हैं. हमें परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. आपको अपने गेम प्लान का समर्थन करना होगा, बाउंड्री मारनी होगी और स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करना होगा.  ये कुछ चीजें हैं जिनके बारे में हमें सोचने की जरूरत है''

डेविड वॉर्नर के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

चेन्नई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. लेकिन मात्र प्तान  डेविड वार्नर (David Warner) एक ऐसे बल्लेबाज रहे. जिन्होंने दिलहेरी दिखाते हुए डटकर सामना किया. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 86 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. लेकिन उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए. कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का आंकड़ा पारी नहीं कर पाया. अक्षर पटेल इस मैच में सर्वाधिक 15 रनों की पारी खेलने वाले दूसरे रहे.

यह भी पढ़े: कॉनवे-ऋतुराज ने उड़ाई धज्जियां, फिर धोनी की इस चाल के आगे वॉर्नर की तूफ़ानी पारी गई बेकार, CSK ने दिल्ली को रौंदकर प्लेऑफ़ में की एंट्री

david warner डेविड वॉर्नर DC vs CSK 2023