AUSvsIND: चौथे दिन मैच के बीच में हुई बेईमानी, जानिए क्यों डेविड वॉर्नर पर भड़क रहे हैं फैंस

Published - 18 Jan 2021, 05:32 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल शुरु हुआ। जहां, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए बढ़त को 100 रन से ऊपर पहुंचा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज पहले ही घंटे में पवेलियन भी लौट गए। लेकिन डेविड वॉर्नर को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

डेविड वॉर्नर ने टाइम निकलने के बाद लिया रिव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का चौथे दिन की शुरुआत हुई और डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हुए। पहले सेशन के घंटेभर बाद ही ऑस्‍ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्‍लेबाज आउट हो गए। मार्कस हैरिस को 38 रन पर शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि अगले ही ओवर में वॉर्नर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए।

वॉर्नर आउट होकर वापस लौटने ही लगे थे कि साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन से सलाह मशवरा करने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया। जिसपर अब फैंस सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, वॉर्नर ने जब रिव्यू लिया, तो निर्धारित 15 सेकेंड खत्म हो चुके थे और फिर भी अंपायरों ने उन्हें रिव्यू दे दिया।

हालांकि रिजल्ट के आने से पहले ही वॉर्नर पवेलियन की ओर निकल पड़े थे और मेजबान टीम ने अपना रिव्यू गंवा दिया। वॉर्नर ने 75 गेंदों पर 6 चौके लगाकर 48 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के पास है अच्छी-खासी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में 369 रन बनाए गए थे, जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 336 रन बनाए और पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 33 रनों की बढ़त रही। चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने टी ब्रेक से पहले 7 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए और 276 रनों की बढ़त बना ली है।

हालांकि चौथे दिन का दूसरा सेशन दोनों ही टीमों के नजरिए से बराबरी का रहा क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाए, तो भारत ने 3 विकेट भी चटकाए। गाबा, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश ने फिर मैच में खलल डाला और मैच को बीच में ही रोक दिया गया।

भारत के लिए जीत नहीं आसान

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले ही भारत पर 276 रनों की बढ़त बना चुकी है और अभी भी उनके हाथों में 3 विकेट हैं। ऐसे में वह अभी भारत को 300 से अधिक रनों का लक्ष्य दे सकती है। अब भारतीय क्रिकेट टीम को यदि जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें जल्द से जल्द बचे हुए बल्लेबाजों को आउट करना होगा और साथ ही बल्लेबाजी के दौरान अनुभवी खिलाड़ियों को क्रीज पर टिककर बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकि ये मैच भारत अपने नाम कर सके।

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टीम इंडिया डेविड वार्नर