वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस को लेकर हुआ था बड़ा घपला, चैंपियन बनने के बाद डेविड वॉर्नर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 21 Nov 2023, 07:44 AM

David Warner: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार में टॉस ने एक अहम भूमिका निभाई। पैट कमिंस ने फाइनल के दबाव को दरकिनार करते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे 90 प्रतिशत क्रिकेट एक्सपर्ट और पंडितों ने गलत ठहराया, लेकिन यही फैसला फाइनल में भारत और ट्रॉफी के बीच बड़ी दीवार बनकर खड़ा हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये बड़ा फैसला किस बिनाह पर लिया। इसका खुलासा अब खुद उन्हीं के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने किया है।
फाइनल में टॉस को लेकर वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा
माना जाता है कि फाइनल जैसे अधिक दबाव और निर्णायक मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही होता है। जिससे बाद में चेज करने वाली टीम पर रनों का दबाव बनाकर मैच जीता सके। लेकिन 19 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला इस कथन को भी असत्य साबित कर दिया। उन्होंने बीते हफ्ते रविवार को डेढ बजे टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, तो दिग्गजों को लगा ये गलत साबित होगा। लेकिन उनकी पूरी टीम ने इस निर्णय को सही साबित कर दिखाया और मैच एकतरफा अपने पाले में झुकाया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 240 रन पर ढेर किया। इसके बाद चेज के दौरान भी कंगारू टीम के बल्लेबाज काफी सकारात्मक अंदाज में दिखाई दिए। भले ही शुरूआत में मेहमान टीम ने 3 विकेट खो दिए थे लेकिन हौसले बुलंद थे। ट्रेविस हेड इस जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल भारतीय गेंदबाजों के प्लान पर पानी फेर दिया और जीत में अहम भूमिका निभाई। चैंपियन बनने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अब टॉस को इसका सही कारण बताया है। इसके पीछे क्या मकसद था और कैसे इस निर्णय को पैट कमिंस ने लिया, उसका भी उन्होंने खुलासा किया है।
पहले बल्लेबाजी करने वाले थे ऑस्ट्रेलिया- David Warner
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में सबसे ज्यादा जो चर्चा का विषय रहा, वो टॉस रहा। भारत ने पहले टॉस गंवाया इसके बाद मैच भी गंवा दिया। जहां कई क्रिकेट दिग्गजों ने माना था कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना सही साबित होगा। उसी को कंगारू टीम ने गलत साबित कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करना चाहती थी। लेकिन, फाइनल वाले दिन पूरी टीम ने चेज करने का मन बना लिया था। इसलिए कप्तान पैट कमिंस को टॉस के दौरान पहले गेंदबाजी चुनना पड़ा। इसके बारे में खुद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खुलासा किया है।
उन्होंने एबी डी विलियर्स के यूट्यूब चैनल पर टॉस के बारे में बात करते हुए कहा,
"वर्ल्ड कप फाइनल 2023 से एक रात पहले हम सभी 1 से 2 घंटे इसी बारे में बातचीत कर रहे थे कि हमें क्या करना चाहिए। जो स्टैट के आंकड़े कह रहे थे वो ये था कि पहले बैटिंग करो और बोर्ड पर स्कोर लगाओ। हमने ये तय भी कर लिया था। लेकिन, फाइनल वाले दिन एक बार फिर यही सवाल ड्रेसिंग रूम में सबसे पूछा गया कि टॉस जीतते हैं तो क्या करना चाहिए ऐसे में सभी का कहना था कि हमें चेज़ करना है।"
यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में ही रोहित-अगरकर ने इस खूंखार खिलाड़ी को संन्यास लेने पर किया मजबूर, ले चुका है 294 विकेट
Tagged:
pat cummins australia cricket team david warner ind vs aus