VIDEO: फिल सॉल्ट के कहने पर वॉर्नर ने की बेवकूफी, खलील अहमद के बार-बार कहने पर भी नहीं लिया DRS, फिर ऐसे भुगतना पड़ा अंजाम

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा। अक्षर पेटल ने ड्वेन को पवेलियन वापसी भेजा। लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिला था। जिसका फायदा उठाने में वह नाकामयाब रहें। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर की गलती के कारण ड्वेन को मौका मिला।
सॉल्ट-वॉर्नर की बेवकूफी की वजह से ड्वेन को मिला जीवनदान
एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मुकाबला खेला गया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया। टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहें। वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी बीच उन्हें एक अहम जीवनदान भी मिला।
दरअसल, दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए खलील अहमद आए। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने कॉनवे को डाली जिसपर बल्लेबाज ने एक रन बटोरा। ये गेंद बल्ले के एज को छूकर कीपर के हाथों में गई। इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया। ऐसे में खलील ने कैच आउट की अपील की। लेकिन विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने कप्तान डेविड वॉर्नर से कहा कि उन्हें कोई आवाज नहीं सुनाई दी। इसलिए वॉर्नर ने डीआरएस नहीं लिया। हालांकि, जब बाद में रीप्ले दिखाया गया तो पता चला कि वह आउट हैं। मगर कॉनवे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और छोटी पारी खेलकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
खलील के कहने पर भी वॉर्नर ने नहीं मानी बात, कॉनवे को मिला जीवनदान pic.twitter.com/Q0p6yWxGlU
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 10, 2023