VIDEO : क्रिकेटर से हिन्दी सिनेमा के आयुष्मान खुराना बने डेविड वॉर्नर, इश्क करारा पर किया जबरदस्त डांस

author-image
Shilpi Sharma
New Update

ऑस्ट्रेलिआई टीम के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की सोशल मीडिया पर अक्सर मौजूदगी बनी रहती है. लेकिन इसके साथ ही वो अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. खासकर भारतीय सिनेमा के प्रति उनका कैसा लगाव है, इसके बारे में हर कोई जानता है. ऐसे में अपने अकाउंट के जरिए हर दिन नई-नई कलाकारी करते हुए लोगों को हंसाते रहते हैं.

डेविड वॉर्नर ने साझा किया मजेदार वीडियो

डेविड वॉर्नर-david warner

भारत में डेविड वॉर्नर के फैंस की कमी नहीं है, उनका व्यवहार और स्वभाव को देखकर क्रिकेट फैंस उनकी तरफ खिंचे चले आते हैं. इसलिए सलामी बल्लेबाजी अक्सर अपने भारतीय फैंस को अच्छा फील कराने के लिए कोई भी मौका नहीं गंवाते, इसका अंदाजा उनकी तरफ से साझा किए गए हालिया वीडियो को देखकर आप लगा सकते हैं.

अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह के वीडियोज देखे गए हैं, जिसमें फिल्मों के एक्टर के फेस की जगह किसी दूसरे जगत के सेलीब्रिटी की फोटो लगा दी जाती है, और ऐसे वीडियोज को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, ऐसा ही कुछ डेविड वॉर्नर की ओर से साझा की गई वीडियो में भी देखने को मिला है.

वायरल हो रहा डेविड वॉर्नर का डांस वीडियो

डेविड वॉर्नर-david warner

दरअसल डेविड वॉर्नर आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तरह के फेस चेंज ऐप के साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों और फिल्मों से जुड़े सीन्स को फैंस के बीच साजा करते रहते हैं. लॉकडाउन के वक्त  उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई गानों पर परिवार के साथ डांस कर टिकटॉक वीडियोज बनाए थे.

हालांकि भारत में जब टिकटॉक को प्रतिबंधित कर दिया गया तो, वॉर्नर ने फेस चेंजिंग ऐप के जरिए अब अपने भारतीय सिनेमा के प्रति प्यार को जताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनके फेस चेंज ऐप के जरिए भारतीय फिल्मों के सीन और गानों को रिक्रिएट करना का तरीका अब फैन्स को भी खासा पसंद आ रही है.

क्रिकेटर से आयुष्मान खुराना बने डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर-david warner

डेविड वॉर्नर अक्सर एक्शन हीरोज के सीन और गानों पर इस तरह के चेंजिंग ऐप से का इस्तेमाल करते हुए उनके फेस पर अपना चेहरा लगा देते हैं. ऐसे में इस इस किसी फैन ने उनके चेहरे को बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के फेस पर लगाकर उन्हें हिन्दी सिनेमा जगत का रोमांटिक हीरो बना दिया है. यह गाना आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगाकर हइशा' का है.

खास बात तो यह है कि, वॉर्नर ने खुद इस वीडियो को अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, आपको इसके बारे में कोई आइडिया है कि किस फैन ने इसे मुझे सेंड किया है? उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, और इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.