आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए चेन्नई को गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 172 रन का लक्ष्य दिया था.
चेन्नई की जीत के बाद वॉर्नर ने जताई निराशा
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की. इस दौरान दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रितुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 12 चौकों की मदद से महज 44 गेंद पर 75 रन की पारी खेली.
तो वहीं डु प्लेसिस ने 38 गेंद पर 56 रन बनाए. जिसकी बदौलत चेन्नई हैदराबाद को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही. जबकि इस सीजन में यह हैदराबाद की यह 5वीं बड़ी हार है. इसके साथ ही अब हैदराबाद की मुश्किलें इस टूर्नामेंट और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं. फिलहाल मुकाबले के बाद डेविड वॉर्नर (david warner) ने बयान देते हुए काफी निराशा व्यक्त की.
वॉर्नर ने खुद को बताया हार का बड़ा कारण
दरअसल वॉर्नर ने अपनी धीमी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि,
“मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए मैं जिम्मेदारी लेता हूं, क्योंकि वाकई ये पारी काफी ज्यादा धीमी थी. मेरे बहुत सारे शॉट्स सिर्फ फिल्डर के पास जा रहे थे, जिससे मैं और ज्यादा निराश हो गया. मनीष ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह असाधारण थी. केन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लेकिन, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैं इससे बेहतर बल्लेबाजी कर सकता था. मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. जब आप फील्डरों को ढूंढते हैं, तो यह एक बल्लेबाज के रूप में निराशा होती है.”
हमारे टीम के 2 बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी
आगे बात करते हुए डेविड वॉर्नर (david warner) ने कहा कि,
“हमारे पास स्कोरबोर्ड पर 170 थे. लेकिन, हम पावरप्ले के दौरान एक भी विकेट नहीं ले सके और इस तरह से अच्छी सतह पर हमेशा वापसी करना आसान नहीं होता है. उनके दो सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छा संघर्ष किया. लगा जैसे आप उन विकेटों के बाद थोड़ा निचोड़ सकते हैं लेकिन वे खेल में हमेशा आगे रहे.
केन ने आज नंबर-4 पर बल्लेबाजी की, लेकिन यह मायने नहीं रखता है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह हर भूमिका में अच्छा करते हैं. केन के साथ केदार जाधव ने मिलकर को गेम को सही तरीके से फिनिश किया. लेकिन, मैने आज बहुत ज्यादा गेंदों को खराब कर दिया.”
आगे हमें सकारात्मक रहने की है जरूरत- वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (david warner) ने इसी सिलसिले में आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि,
“हमें इस हार के बाद भी पॉजिटिव रहने की काफी ज्यादा जरूरत है. यह एक अच्छी बल्लेबाजी सतह है. हमारे यहां एक दिन का खेल भी है. 170 रात में एक सम्मानजनक स्कोर है. लेकिन, दिन के खेल में चीजें अलग हो सकती हैं.
बल्लेबाजी के नजरिए से हमें गैप में खेलना होगा और सकारात्मक रहना होगा. हमारे खिलाड़ी इस हार से निराश जरुर होंगे. लेकिन, हम इस हार के बारे में सोचेंगे.”