डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान की कुटाई कर रचा इतिहास, विराट-रोहित सपने में भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
David Warner ने पाकिस्तान की कुटाई कर रचा इतिहास, विराट-रोहित सपने में भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड

David Warner: विश्व कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हो रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर का यह पहला शतक है. पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका लगातार चौथा शतक है. इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने अपने नाम एक बहुत अच्छा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जो वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड.

David Warner ने शानदार शतकीय पारी खेली

publive-image David Warmer

आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन पाकिस्तान का ये फैसला बहुत बुरा साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner)और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की. साथ ही इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़े.

डेविड वॉर्नर ने 3 बार 150 से ज्यादा रन बनाए

David Warmer David Warmer

मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर(David Warner) ने पाकिस्तानी गेंदबाज की पिटाई जारी रखी. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 108 गेंदों में 163 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चोक और 9 छक्के लगे. इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वर्ल्ड कप में तीन बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक किसी भी खिलाड़ी ने एक से ज्यादा बार ऐसा नहीं किया है.

वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए

इसके अलावा आपको बता दें कि यह डेविड वॉर्नर(David Warner) का विश्व कप में पांचवां शतक है. इस सूची में वह हमवतन रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 7 शतकों के साथ पहले स्थान पर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 6 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 - डेविड वार्नर

ये भी पढ़ें: RCB ने IPL 2024 से पहले फैंस को दिया बड़ा झटका, एक साथ इन 7 दिग्गज खिलाड़ियों को किया रिलीज

david warner australia vs pakistan AUS vs PAK