PAK vs AUS: David Warner ने 51 रन बनाने के साथ छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पीछे, किया बड़ा कारनामा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs AUS: David Warner ने 51 रन बनाने के साथ छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पीछे, किया बड़ा कारनामा

David Warner: कंगारू टीम तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की दूसरी पारी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल रही है। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक नजर आ रहा है। डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पारी की बहुत अच्छी शुरुआत की। लेकिन कंगारू टीम के स्टार डेविड वॉर्नर 51 रन बनाकर ही पवेलियन पहुंचे। इस स्कोर के साथ डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जस्टिन लैंगर, इयान बेल और माइक एथरटन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है।

David Warner बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

david warner

वीरवार को लाहौर के स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 51 रन बनाते के साथ ही आउट हो गए। 51 रन की इस पारी के साथ वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 7700 रन का आंकड़ा पार किया। आपको बता दें कि कंगारू टीम के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जस्टिन लैंगर, इयान बेल और माइक एथरटन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है।

David Warner आए तीन पायदान ऊपर

david warner

डेविड वॉर्नर अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह इस लिस्ट में तीन पायदान ऊपर आ गए हैं। इस टेस्ट मैच से पहले वह 37वें नंबर पर थे, लेकिन उन्होंने लैंगर, बेल और आथर्टन को अब पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 94 टेस्ट मैचों की 172 पारियों में 46.98 की औसत से 7753 रन बना लिए हैं।

7886 रन है जस्टिन लैंगर के खाते में

david warner

माइक एथरटन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 7728 रन बनाए हैं, वहीं बेल और लैंगर के खाते में क्रमश: 7727 और 7696 रन दर्ज हैं। वॉर्नर पहली पारी में सात और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर आउट हुए। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बनाए, और बढ़त को 220 रनों तक पहुंचाया।

david warner Justin Langer