श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक शानदार कैच लपकते हुए टीम की मैच में वापसी कराने का काम किया है. इससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
इस निर्णय के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरूआत की. इस दौरान जब विकेट के लिए मेहमान टीम संघर्ष कर रही थी तभी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने कैच से सभी को हैरत में डाल दिया.
David Warner के कैच ने पलट दिया मैच का रोमांच
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. दानुष्का और पथुम निसंका ने शानदार शुरूआत दी और दोनों पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का ये पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है. पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. एक समय टीम का स्कोर बिना विकेट के 115 रन था. इसके बाद महज 19 रन के अंदर मेजबान ने 3 अहम विकेट खो दिए. दानुष्का गुनाथिलका और पथुम निशांका ने अर्धशतक जड़ा. इस दौरान विकेट की दरकार थी और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरत में डाल दिया.
हवा में उड़कर डी सिल्वा का वॉर्न ने लपका कैच
श्रीलंका की पारी का 26वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर फेंकने उतरे थे. धनंजय डी सिल्वा ने 26वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्रीज से निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन, लॉन्ग ऑफ पर गेंद को सर्किल से पार कराने में नाकामयाब रहे और इसी का फायदा उठाते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया.
https://twitter.com/NageswarGajula/status/1536666080264957953?s=20&t=GurQA0k4Nh463o-CV81ACw
इस तरह धनंजय डी सिल्वा को वापस डगआउट में लौटना पड़ा. 17 गेंदों का सामना करते हुए सिल्वा सिर्फ 7 रन ही बना सके. ये एगर का दूसरा विकेट था. खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर लंकाई टीम 240 रन पर खेल रही थी.