डेविड वॉर्नर: आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने अब तक आईपीएल के तीनों ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन, वॉर्नर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना का चौथा मुकाबला खेलने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में उतरी। इस मैच में एक बार फिर से वॉर्नर के बल्ले ने आग उगली।
उन्होंने टीम पारी को संभालते हुए शानदार शुरूआत दिलाई। इसी बीच उनकी पारी को एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बायें हाथ की जगह दायें हाथ से बल्लेबाजी करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। इसका अंदाजा आप भी वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
डेविड वॉर्नर ने बायें हाथ की जगह दायें हाथे से की बल्लेबाजी
डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में कमाल की लय में नजर आ रहे है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार की रात को खेले गए मुकाबले में भी वह जबरदस्त फॉर्म में थे। इसी बीच उनकी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फैंस उनके गजब के टैलेंट की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, पारी का के 8वें ओवर की तीसरी गेंद ऋतिक शौकीन ने मनीष पांडे़ को डाली। जिसपर उन्होंने सिंगल रन देकर डेविड वॉर्नर को स्ट्राइक थमाई।
इसके बाद अंपायर ने कुछ देर के समय के बाद उस गेंद परनो- बॉल का इशारा किया। इस दौरान स्ट्राइक पर वॉर्नर खेल रहे थे। इसी बीच उन्होंने अपने खेलने का स्टाईल बदला और उल्टे हाथ की जगह उन्होंने सीधे हाथ से बल्लेबाजी की। हालांकि, वॉर्नर इस गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर भेजने में नाकाम साबित हुए। केवल इस गेंद पर उन्हें 1 रन से संतुष्ट होना पड़ा।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1645806731304513538?s=20
डेविड वॉर्नर ने ठोकी ओरेंज की दावेदारी
डेविड वॉर्नर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कामन संभाल रहे है। हालांकि, बल्लेबाजी में उनका साथ कोई भी बल्लेबाज नहीं दे पा रहा है। जो भी खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहा है। वो सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट रहा है। लेकिन, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेल कर ओरेज कैप पर कब्जा जमा लिया था।