दुसरे टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकन खिलाड़ियों ने डेविड वार्नर पर लगाया ऐसा आरोप, जिसके साबित होने पर सीरीज से बैन हो सकते है वार्नर

Published - 12 Mar 2018, 04:31 AM

खिलाड़ी

इन दिनों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, लेकिन यह टेस्ट सीरीज खेल के लिए कम जानी जा रही है, बल्कि विवादों के लिए ज्यादा जानी जा रही है.

इस सीरीज में कई विवाद हो चुके है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेविड वार्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच झड़प हो गई थी. वही कगिसो रबाडा की भी दुसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ से झड़प हो गई थी.

अब वार्नर बॉल टेम्परिंग के चलते आये सुर्खियों में

इसी बीच अब यह टेस्ट सीरीज एक बार फिर विवादों में आ गई है. दरअसल, इस बार डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग के चलते आये सुर्खियों में आ गये है.

बाएं हाथ पर टेप होने के चलते अफ्रीका के खिलाड़ियों ने की शिकायत

ऑस्ट्रेलियाई चैनल 9 के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने वॉर्नर के बाएं हाथ पर डॉक्टर टेप होने के बारे में शिकायत की है. साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों का कहना है, कि डेविड वार्नर अपने हाथ के इस टेप का इस्तेमाल बॉल टेम्परिंग करने में कर रहे है.

साउथ अफ्रीका का आरोप है कि गेंद की स्थिति को खराब करने के लिए वार्नर अपने हाथ में लगे इस टेप का इस्तेमाल कर रहे है.

एबी डीवीलियर्स भी झेल चुके है डॉक्टर टेप का जुर्माना

आपकों बता दे, कि डेविड वार्नर के हाथ के अंगूठे में चोट आई थी उनकी यह चोट कभी-कभी गहरा जाती है, जिसके चलते डेविड वार्नर अपनी इस चोट में डॉक्टर टेप का इस्तेमाल करते है.

आपकों बता दे, कि हाथ में लगे टेप से बॉल में छेड़छाड़ करने के मामले पर पहले भी साल 2014 में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीवीलियर्स को 15% मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया था.

सीरीज में कर रहे है शानदार प्रदर्शन

भले ही ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर इस सीरीज में अपनी हरकतों के चले विवादों में चल रहे हो, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में अबतक के सबसे बड़े स्कोरर है, वह सीरीज की तीन पारियों में अब तक 47.33 की औसत से 142 रन बना चुके है.

पहले टेस्ट में हुई थी डी कॉक से झड़प

ड्रेसिंग रूम में जाने के दौरान डेविड वार्नर और क्विंटन डी कॉक की आपस में काफी खतरनाक झड़प हो गई थी. उनकी इस झड़प में हाथापाई की तक नौबत आ गई थी. डेविड वार्नर, अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक पर काफी क्रोधित नजर आ रहे थे. इन दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई झड़प का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Tagged:

david warner