IND vs ENG: साल 2024 क्रिकेट फैंस के लिए बेहद मजेदार होने वाला है। एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इसके बाद ये दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी भिड़ने वाली है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से आगामी टी20 सिरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें हैरानी वाली बात ये है कि एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है। जिसने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था।
संन्यास के बाद नजर आएगा ये स्टार खिलाड़ी
दरअसल, यहां बात ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर की हो रही है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेल के सबसे लंबे प्रारूप और वनडे से संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। जिसमें डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है तो मिचेल मार्च को कप्तान नियुक्त किया गया है।
मिचेल मार्श को सौंपी गई कप्तानी
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस साल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। हाल ही में भारत दौरे पर उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया था। जिसमें उनके खाते में सिर्फ 1 फिफ्टी थी और स्ट्राइकरेट चिंता का विषय था। इसके अलावा टेस्ट और वनडे के कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है। मिचेल स्टार्क को भी टी20 सिरीज में नहीं चुना गया है। खबर है कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज फिलहाल इंजरी से जूझ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
IND vs ENG टेस्ट के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वहीं भारत भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ अपना पहला टेस्ट कल हैदराबाद में खेलने वाला है। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज 3 वनडे मैच खेलेंगे। फिर 9 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हॉबार्ट में होने वाली है।
यह भी पढ़ें - “1 दिन में सब खत्म हो जाएगा”, मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स क दी खुली चुनौती, बैजबॉल की खोल डाली पोल