New Update
Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में सभी 10 फ्रेंचाइजियों के अंदर कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेगा. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियां अपने भविष्य को देखते हुए चुनिंदा खिलाड़ियों को अपने दल का हस्सा बनाएंगी. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी दिल्ली कैपिटल्स से अलविदा ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत आईपीएल 2025 के लिए सीएसके के खेमे में जा सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर ये तीन खिलाड़ियों को आगामी सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिल सकती है.
डेविड वॉर्नर
- अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)दिल्ली कैपटल्स का खेमा छोड़कर जाते हैं तो उनकी जगह पर फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त कर सकती है.
- उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को साल 2016 में आईपीएल जिताया था.
- आईपीएल 2023 में वॉर्नर ने पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली थी. पंत ने आईपीएल 2023 में इंजरी के कारण हिस्सा नहीं लिया था.
- हालांकि अब वो पंत के जाने के बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. वॉर्नर को टी-20 खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
- वो दुनिया की लगभग टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं. वॉर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 टी-20 मैच में 33.44 की औसत के साथ 3277 रनों को अपने नाम किया है, जबकि आईपीएल में खेले गए 184 मैच में उनके बल्ले से 40.52 की औसत के साथ 6565 रन निकले हैं.
अक्षर पटेल
- लिस्ट में दूसरा नाम अक्षर पटेल का आता है. ऋषभ पंत के जाने के बाद अक्षर को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. अक्षर कई सालों से इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं.
- वे दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट और खिलाड़ियो को भलि भाति जानते हैं. इसके अलावा वो अभी यंग भी हैं. ऐसे में कैपिटल्स अक्षर को अगला कप्तान नियुक्त कर सकती है.
- अक्षर लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में अक्षर ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का भी जादू चलाया था.
- उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अहम किरदार प्ले किया था. अक्षर ने अब तक भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में 60 मैच में 453 बनाने के अलावा 58 विकेट झटके हैं. जबकि 150 आईपीएल मैच में इस खिलाड़ी ने 1653 रन बनाने के अलावा 123 विकेट झटक चुका है. ऐसे में वो भी दिल्ली के अगले कप्तान हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
- मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आगामी आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल सकते हैं. माना जा रहा है कि जस्सी आगामी आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स में जा सकते हैं.
- दरअसल मुंबई ने हार्दिक को आईपीएल 2024 में नया कप्तान बनाया था. इस फैसले से बुमराह नाखुश दिखे थे. ऐसे में वो मुंबई का साथ छोड़ सकते है और दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में जा सकते हैं.
- अगर बुमराह दिल्ली में जाते हैं तो उन्हें ऋषभ पंत की जगह पर कप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह ने अब तक भारत के लिए 2 टी-20 मैच में कप्तानी की है और दोनों ही मुकाबले में मेन इन ब्लू को जीत मिली है.
- बुमराह ने अब तक भारत के लिए 70 टी-20 मैच में 89 विकेट झटके हैं, जबकि आईपीएल में अब तक खेले गए 133 मैच में जस्सी के नाम 165 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर