"मुझे अंदाजा ही नहीं थी...", लगातार दूसरी शर्मनाक हार से डेविड वॉर्नर ने झाड़ा पलड़ा, इन्हें ठहराया हार का दोषी

Published - 04 Apr 2023, 07:58 PM

"मुझे अंदाजा ही नहीं थी...", लगातार दूसरी शर्मनाक हार से डेविड वॉर्नर ने झाड़ा पलड़ा, इन्हें ठहराया...

David Warner: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला खेला गया. इस मैच दिल्ली की टीम गुजरात के शानदार प्रदर्शन के चलते 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. यह इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी टीम की कमियों को उजागर किया.

डेविड वॉर्नर मैच के बाद कही यह बात

David Warner

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबसे में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जिसमें वार्नर और अक्षर पटेल ने 30+ रनों री पारी खेलकर अहम योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने लक्ष्य को शेष 11 गेंद रहते ही मैच लिया. उस मैच में मिली हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा,

''शुरुआत में गेंद काफ़ी स्विंग हो रही थी. मुझे इसका अंदाज़ा बिल्कुल नहीं था. पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है. विपक्षी टीम ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों के प्रति अनुकूलित हुआ जाता है.

इससे हमें काफ़ी सीख मिली है. हम इस मैदान पर छह और मैच खेलने वाले हैं. हमारे गेंदबाज़ों ने ठीक-ठाक गेंदबाज़ी की. हम इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की.''

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने किया निराश

IPL 2022: Big blow of Delhi Capitals; this star player could be ruled out of the season prithvi shaw health update fever | Cricket News – India TV

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने सफर की शुरुआत हार के साथ की है लखनऊ की दिल्ली टीम को 50 रनों से हाराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

अगर दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें को उनकी पूरी बैटिंग यूनिट वार्नर के इर्ग-गिर्द ही घूमती है. ऐसे में इस टीम के और बल्लेबाजों को भी लंबी पारी खेलने का चार्ज लेना होगा. वहीं अब गेंदबाजी की बात करें तों बिहारे के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था.

लेकिन पिछले दो मुकाबलों में काफी महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं चटका पाए हैं. हालाकि कुलदीप यादव ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की मगर अपनी टीम को विकेट दिलवाने में सफल नहीं हो पाए.

यह भी पढ़ें: “जहां मामले बड़े होते हैं वहां सुदर्शन खड़े होते हैं…”, DC गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर सई सुदर्शन ने दिलाई जीत, तो फैंस की जमकर तारीफ

Tagged:

IPL 2023 Delhi Capitals david warner dc vs gt DC vs GT 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर