ब्रेकिंग न्यूज: मुंबई इंडियंस के बाद इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को दे दी कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mumbai Indians के बाद इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को दे दी कमान

Mumbai Indians: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है. टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी की भूमिका से मुक्त कर दिया. आगामी आईपीएल सीज़न के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया.

इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai Indians)की तरह एक और फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदल दिया है. खास बात यह है कि टीम ने यह जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है. यह खिलाड़ी कौन है? आइए आपको बताते हैं

Mumbai Indians के बाद इस टीम ने बदल अपना कप्तान

david warner Disclose about toss decision in world cup 2023 final

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आगामी 2024 सीज़न के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट के लिए रोडमैप बनाया है. टेस्ट क्रिकेट से उनका संन्यास जगजाहिर है. लेकिन अब उन्होंने अपना वनडे करियर भी खत्म कर लिया है.वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह संन्यास के बाद दुनिया भर की कई टी20 लीग में हिस्सा लेंगे.

आईपीएल में भी कर चुके कप्तानीpublive-image

उनके सन्यास से पहले दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कंपनी दुबई कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को अपना कप्तान चुना था. वॉर्नर इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में दुबई कैपिटल्स की कमान संभालेंगे. लीग 20 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी. वॉर्नर पहले भी कई टी20 लीग का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने पिछले आईएल टी20 सीजन में कैपिटल्स एलिमिनेटर मैच तक पहुंची थी.

लेकिन, उन्हें मुंबई इंडियन (Mumbai Indians)अमीरात से हार मिली. वही उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली.

टी20 लीग को लेकर डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर ने टी20 लीग को लेकर कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. इसी के आधार पर मैं वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं. मैं आज उस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला करूंगा, जिससे मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य (टी20) लीगों में खेलने का मौका मिलेगा. डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है. ऋषभ पंत आगामी सीज़न में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर वह वापस नहीं आए तो वह एक बार फिर दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका

david warner Dubai Capitals ilt20 2024