ऑस्ट्रेलिया के T20 World Cup से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला - "अब नहीं खेलूंगा क्योंकि"  
ऑस्ट्रेलिया के T20 World Cup से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला - "अब नहीं खेलूंगा क्योंकि"  

T20 World Cup: भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुनौती पहले से काफी कम हो गई थी. वही बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद कंगारू टीम की चुनौती पूरी तरह खत्म हो गई. अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कंगारू टीम को एक और झटका लगा है. क्योंकि उनके एक खतरनाक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं

T20 World Cup से ऑस्ट्रेलिया की विदाई के साथ दिग्गज ने लिया संन्यास!

  • आपको बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का आखिरी टी20 टूर्नामेंट था.
  • क्योंकि वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. वॉर्नर ने वनडे-टेस्ट क्रिकेट से पहले ही इस साल संन्यास का ऐलान कर दिया था.
  • उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
  • उन्होंने वनडे को लेकर भी बयान दिया था. अगर उनकी टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह संन्यास से वापसी करेंगे.

 पहले ही कर दिया था ऐलान

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था.
  • उन्होंने कहा- वह इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद संन्यास ले लेंगे. वार्नर ने कहा कि असली क्रिकेट प्रशंसक उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखेंगे जिसने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खेल को बदलने की कोशिश की। मेरी वापसी के बाद, 2018 से, मैं एकमात्र खिलाड़ी रहा हूं जिसे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर का सफर

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 पारियों में 56, 39, 20, 1, 53*, 3 और 6 रन बनाए.
  • अगर उनके ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
  • उन्होंने 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3277 रन बनाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के नाम था.
  • फिंच ने 103 मैचों में 3120 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : सिर्फ राजनीति के चलते टीम इंडिया में पैर जमाये बैठा है ये खिलाड़ी, अपने दमपर आज तक नहीं जिताया 1 मैच