डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Published - 03 Jun 2023, 10:22 AM

David Warner announce retirement from international cricket

David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया जहां पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँची है वहीं भारत लगातार दूसरी बार ये खिताबी मुकाबला खेलेगा. दोनों ही टीमें जीत के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं जिसका अंदाजा आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों और वीडियो से लग रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा ऐलान किया है जो दुनियाभर में फैले उनके फैंस को मायूस कर सकता है.

David Warner ने किया संन्यास का ऐलान

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का कहना है कि, वे हमेशा ये कहते रहे हैं कि 2024 में खेला जाने वाला टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा इसके बाद वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले लेंगे.

वहीं इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में आखिरी टेस्ट खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज का ये ऐलान ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ विश्व क्रिकेट के लिए भी एक मायूस करने वाली खबर है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. ये धुआंधार बल्लेबाज 2015 में वनडे और 2021 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल था. अगर करियर पर गौर डालें तो इस खिलाड़ी रिपोर्ट लिखे जाने तक 102 टेस्ट मैचों में 25 शतक लगाते हुए 8158, 142 वनडे में 19 शतक लगाते हुए 6030 और 99 टी 20 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 2894 रन बनाए हैं.

भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) लंबे समय से IPL खेल रहे हैं और इस लीग के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. अपनी कप्तानी में वे सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बना चुके हैं. IPL के 176 मैचों में 4 शतक और 61 अर्धशतक जड़ते हुए 6397 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी भारत में अपने कॉमिक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर है. बता दें कि डेविड वार्नर अक्सर भारतीय गानों या डायलॉग्स पर रील बनाते रहते हैं जिसके उनकी भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके संन्यास की घोषणा भारतीय फैंस के लिए भी एक हैरानी वाली खबर है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव हुए बाहर, तो अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत

Tagged:

david warner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.