IND vs SA: इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में मौजूद है, जहां पर 2 टेस्ट मैच सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मुकाबला भारतीय टीम को शर्मनाक अंदाज़ में गंवाना पड़ गया, टीम को पहले मैच में अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से शिकस्त दी थी. हलांकि अब दूसरा मुकाबला नए साल में शुरु होगा. दोनों टीमें 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा मुकाबला खेलेंगी. इसी बीच टीम के लिए बुरी खबर भी आई है. साल 2024 शुरु होते ही एक धाकड़ ओपनर ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
IND vs SA सीरीज के बीच बड़ा फैसला
भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है. पहले वॉर्नर ने केवल टेस्ट से दूरी बनाने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने वनडे फॉर्मट को भी अलविदा कहने की बात कही है. इएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो वॉर्नर ने वनडे से संन्यास ले लिया है, लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम को उनकी ज़रूरत महसूस होती है तो वे वापिस भी आ सकते हैं.
David Warner retired from ODIs but he is open to making a return in Champions Trophy 2025 if Australia needs him.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2024pic.twitter.com/k42vY2j8OZ
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?
विश्व कप 2023 के दौरान वॉर्नर ने रेड गेंद क्रिकेट से दूरी भी बनाने की बात कही थी. इन दिनों वे अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. हालांकि वॉर्नर ने इस सीरीज़ को यादगार भी बनाया है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 164 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वे 3 जनवरी को अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेलेंगे.
विश्व कप 2023 भी रहा शानदार
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. कई मैच में उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा अहम पारियां भी खेली था. उन्होंने मेगा इवेंट में 11 मैच खेलते हुए 48.63 की औसत के साथ 535 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 108.29 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूट थे.
यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद
यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी